एक बार लगवाएं 2kW Adani Solar System, बिना बिजली के चलेगा सालों साल

2KW Adani Solar System: जैसा कि आपको बता दें कि सोलर पावर का इस्तेमाल सोलर पैनलों द्वारा बिजली जनरेट करने में किया जाता है. आजकल ज्यादातर लोग अपने घरों में सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं क्योंकि सोलर सिस्टम से बिजली का बिल बच जाता है. अगर आपके घरों में बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है तो आप भी सोलर सिस्टम का इस्तेमाल करके अपने बिल को बेहद कम कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आज हम लाए हैं आपके लिए बेहतरीन Adani कंपनी का सोलर सिस्टम, जो कि बिजली तो बचाएगा ही इसके साथ आपके कूलर व पंखे दोनों को सूर्य की ऊर्जा से चलाएगा. तो आज हम आपके लिए Adani कंपनी का 2KW का सोलर सिस्टम लेकर आए हैं.

बात करें Adani कंपनी की तो अब यह भारत की जानी-मानी सोलर पैनल देने वाली कंपनी बन गई है. यदि आप लोग भी मन बना रहे हैं अपने घरों में सोलर पैनल लगवाने का तो आज के इस लेख में हम आपके लिए Adani Solar कम्पनी का 2KW का सोलर सिस्टम लाए हैं. चलिए जानते हैं इस सोलर सिस्टम के बारे में विस्तार से…

2KW Adani Solar System
2KW Adani Solar System

2KW Adani Solar System सोलर पैनल खर्चा:

अदानी के इस 2kW के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में आपको 400W के 7 सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी, आज हम सबसे कम कीमत में आने वाले पॉली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल की बात कर रहे हैं जिसमे आपको 7 सोलर पैनल लगवाने पड़ेंगे. बाजार में अभी इस सोलर की कीमत लगभग ₹22 से ₹24 प्रति वाट चल रही है.

2KW Adani Solar System सोलर बैटरी खर्चा:

अगर आपका बजट बेहद कम है तो आप इस सोलर सिस्टम के साथ 100Ah की दो बैटरी कनेक्ट कर सकते हैं. बाजार में अभी 100Ah की बैटरी की कीमत लगभग 6000 से 7000 रूपये है. अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप 150Ah की दो बैटरी कनेक्ट कर सकते हैं जो कि बाजार में 12,000 से 13,000 रूपये की कीमत में मिल जाएंगी.

यह भी पढ़िए: गर्मी को भगाएगा दूर, Adani BLDC Solar Air Cooler बिना बिजली के चलेगा पूरे दिन

2KW Adani Solar System सोलर इन्वर्टर खर्चा:

जैसा कि आपको पता ही होगा कि ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में आपको बैटरी की आवश्यकता नहीं होती, यह सोलर सिस्टम आपके घर की बिजली पर डिपेंड रहता है और आपकी बिजली के बिल को काफी हद तक काम कर देता है, इस सोलर सिस्टम में आपको 3.5KVA ऑन ग्रिड सोलर इन्वर्टर की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी मार्केट में अभी कीमत लगभग 45 हजार से 50 हजार रूपये चल रही है.

2KW Adani Solar System लगवाने का कुल खर्चा:

आपकी जानकारी के लिए बता दूं तो अगर आप 2kW का अदानी सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो बाजार में उसकी कीमत लगभग 1.80 लाख से 1.95 लाख रूपये तक है. अगर आप भी सोच रहे हैं अदानी सोलर सिस्टम लगवाने का तो इसे आप फाइनेंस कार्ड द्वारा कम कीमत में खरीद सकते हैं. सोलर सिस्टम लगवाने के साथ-साथ आपको अदानी द्वारा 25,000 रूपये तक की सब्सिडी दी जा रही है.

Leave a Comment