2Kw Waree Solar System लगवाएं ₹60000 की सब्सिडी के साथ, सोलर सिस्टम लगवाते ही बिजली बिल हो जाएगा बिल्कुल कम

2KW Waree Solar System: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज की इस लेख में हम आपको 2Kw के Waree कम्पनी के सोलर सिस्टम के बारे में जानकारी देने वाले हैं. आज के समय में पूरे देश में सोलर एनर्जी की माँग काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. खासकर के जब से PM Suryoday Scheme की घोषणा की है, तब से रूफटॉप सोलर को लेकर लोगों की तलाश काफी बढ़ गई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि आज के समय में बाजार में 2kW Solar System सबसे लोकप्रिय सोलर सिस्टम में से एक है और इसका इस्तेमाल कर आप अपने घर में पानी का मोटर भी काफी आसानी से चला सकते हैं. आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर सरकार द्वारा आपको कितने रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है और लगवाने में कितना खर्चा आएगा. चलिए जानते हैं सभी जानकारी विस्तार से…

2KW Waree Solar System
2KW Waree Solar System

2Kw Waree Solar System बैटरी:

जो भी कहते हैं मेरे यहाँ लाइट बहुत कम जाती है, पावर बैकअप के लिए इन्वर्टर बैटरी Inverter Battery है, वोल्टेज 220V के लगभग हमेशा रहते है और हम बिजली का बिल कम करना चाहते हैं उनके लिए 1 सोलर पैनल से 2 KW तक ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम On Grid Solar System लगा सकते है. यदि कम सोलर पैनल लगाते है तो बिजली बिल ज्यादा जाएगा और ज्यादा सोलर पैनल लगाये तो बिजली बिल कम होगा.

यह भी पढ़िए: Patanjali 1KW Solar Panel के द्वारा बिना बिजली के चला सकते हैं कूलर व पंखे, यहां जाने कुल खर्चा…

2Kw Waree Solar System फीचर्स:

बता दें कि यदि आप अपने घर में 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाते हैं, तो इस पर आप इंडक्शन, फ्रीज, लाइट, फैन, कूलर से लेकर पानी के मोटर तक को काफी आराम से चला सकते हैं. बता दें कि इस सिस्टम को लगाने से आपके घर में बिजली की लगभग सभी जरूरतें सोलर एनर्जी से ही पूरी हो जाएगी और यदि आप AC चलाते हैं, तो शायद यह इस पर नहीं चल पाएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम से आपको हर महीने कम से कम 2 हजार रुपये की बजत काफी आराम से होगी.

2Kw Waree Solar System सब्सिडी:

बता दें कि सरकार द्वारा ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम को लगाने के बाद, आपको सब्सिडी दी जाती है. आपको यह सब्सिडी 10 किलोवाट के सोलर सिस्टम तक के लिए मिलती है. इससे ज्यादा लेने पर आपको कोई सब्सिडी नहीं मिलती है. बता दें कि 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर आपको करीब 60 हजार रुपये की सब्सिडी मिलती है.

यदि आपको 2 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में 1.40 लाख रुपये का खर्च आ रहा है, तो सब्सिडी मिलने के बाद आपको केवल 80 हजार रुपये का खर्च आएगा. बता दें कि सब्सिडी पाने के लिए आपको डिस्कॉम में पंजीकृत विक्रेता से ही सोलर सिस्टम लगवाना होगा. तभी आपको सब्सिडी का लाभ मिल पाएगा.

2Kw Waree Solar System कुल खर्चा:

बता दें कि ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में आपको प्रति किलोवाट 40 से 45 हजार रुपये का खर्च आता है. इस सोलर सिस्टम में केवल सोलर पैनल लगते हैं और इसे ग्रिड से कनेक्ट कर दिया जाता है. इसके अलावा सोलर सिस्टम से आपके महीने के बिजली बिल कम हो जाता है. वहीं, ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में आपको पावर बैक अप के रूप में बैटरी भी लेनी पड़ती है.

इस सोलर सिस्टम को लगा कर आप बिजली के मामले में काफी हद तक आत्मनिर्भर हो जाते हैं. बता दें कि इस सोलर सिस्टम में आपको प्रति किलोवाट करीब 80 हजार रुपये का खर्च आता है. वहीं, हाइब्रिड सोलर सिस्टम एक ऐसा सोलर सिस्टम होता है, जिसे आप ग्रिड से भी कनेक्ट कर सकते हैं और बैटरी से भी, इस प्रकार 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर आपको करीब 1.40 लाख रुपये से 2.5 लाख रुपये का खर्च आता है.

Leave a Comment