Honda SP 160: अगर आप एक मिडिल क्लास परिवार से बिलॉन्ग करते हैं और कारपोरेट सेक्टर में काम करते हैं तो आपके लिए एक ज्यादा माइलेज प्रदान करने वाली गाड़ी लेना बेहद वापस चेक है. एक बढ़िया माइलेज वाली गाड़ी आपकी महीने के हजारों रुपए बचा सकती है जो आप गाड़ी में पेट्रोल डलवाने पर खर्च करते होंगे.
इसीलिए होना की SP 160 बेहद कम किस्तों पर मिल रही है और यह गाड़ी आपको जरूर पसंद आएगी. तो चलिए आज किस आर्टिकल में जानते हैं Honda SP 160 से जुड़ी सारी जानकारी और इसे लोन पर खरीदने का सही तरीका ताकि आपको ज्यादा इंटरेस्ट ना भरना पड़े..
Honda SP 160 में मिलेगा पावरफुल इंजन:
Honda SP 160 के अंदर कंपनी ने 162.71cc का 4 स्ट्रोक SI इंजन लगाया है जो इस गाड़ी को 13.46PS की मैक्सिमम पावर और 14.58 न्यूटन मीटर की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करके देता है. इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर की है और इस बाइक का बॉडी टाइप स्पोर्ट्स बाइक है.
यह भी पढ़िए: Redmi Note 13 5G: गजब है यह फोन! मिलेगी 8GB राम और 108 Mp का कैमरा, कीमत उड़ा देगी आपके होश!
गजब के फीचर्स मिलेंगे Honda SP 160 में:
Honda SP 160 में कंपनी ने सिंगल चैनल ABS इंस्टॉल किया है जो इस बाइक की सेफ्टी को काफी बढ़ता है. इस बाइक के अंदर हमें सर्विस ड्यू इंडिकेटर भी दिया जाता है जो इस बाइक की कंडीशन को मेंटेन रखने में काफी मददगार साबित होता है.
यह बाइक हमें केक और सेल्फ स्टार्ट दोनों वेरिएंट में मिलेगी और इसके अंदर हमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया जा रहा है. होंडा नाइस बाइक के अंदर फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इंस्टॉल किया है जो इस बाइक के लुक्स को काफी बढ़िया बनती है.
Honda SP 160 मोटर और सस्पेंशन:
Honda SP 160 होंडा द्वारा मैन्युफैक्चर करी गई सबसे बढ़िया बाइक है और इसके अंदर हमें चैन ड्राइव मोटर इंस्टॉल करके दी जा रही है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के ऊपर काम करती है. इस बाइक की सस्पेंशन के बारे में आपको बता दें कि इसमें हमें टेलीस्कोपिक मोनो शॉप अब्जॉर्बर मिलेंगे और इस बाइक के फ्रंट और रियर में हमें डिस्क ब्रेक भी दी जा रही है.
कीमत और फाइनेंशियल प्लान:
इस बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत ₹1,19,000 है. अगर आप इस बाइक को लोन पर खरीदना चाहते हैं तो आपको मात्र ₹14000 का डाउन पेमेंट करना होगा. इस बाइक की कीमत पर आपको 9.7% का ब्याज भी भरना होगा और आपको यह लोन 36 महीने के अंदर चुकाना होगा.