E Pluto 7G Pro: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में ePluto 7G Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 94 हजार रुपये रखी गई है. इसके अलावा यह स्कूटर चार अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है. इनमें मैट ब्लैक, रेड, ग्रे और व्हाइट रंग शामिल हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3.5 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक से जोड़ा गया है. जो 3.21bhp की पीक पॉवर का आउटपुट देता है.
अगर आप भी मन बना रहे हैं इस स्कूटर को खरीदने का तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होने वाला है क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं इससे संबंधित सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से…
E Pluto 7G Pro फीचर्स:
इसमें AIS 156 सर्टिफाइड बैटरी पैक लगाया गया है जो कि AI पाॅवर्ड स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ आता है. स्कूटर में तीन अलग अलग राइडिंग मोड भी दिए गए हैं. आपको साथ में स्कूटर की बैटरी पर 60,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है.
इसे भी पढ़िए: OnePlus Nord Buds:10 मिनट चार्ज करके चलाओ 5 घंटे, मिलेगा एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ तगड़े फीचर… आज ले आओ घर….
ePluto 7G Pro स्कूटर को रेट्रो डिजाइन में पेश किया गया है. इसमें एराउंड एलईडी हेडलाइट, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और राउंड रियर व्यू मिरर मिलते हैं. कंपनी के मुताबिक यह स्कूटर स्मार्ट रिजेनेरेटिव टेक्नोलॉजी से लैस है. राइडर की सुविधा को बढ़ाने के लिए इसमें रिवर्स मोड और पार्क असिस्टेंस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
E Pluto 7G Pro बैटरी और रेंज:
PURE EV के नए ePluto 7G Pro में 3 kWh बैटरी दी गई है. साथ ही इस लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2 kW इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज को आसानी से तय कर सकता है. यह स्कूटर इकोनॉमी मोड पर ज्यादा रेंज को कवर कर लेता है.
E Pluto 7G Pro टॉप स्पीड:
Pure इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी ने अपने इस अपग्रेडेड वर्जन वाला ePluto 7G Pro में एक हैवी 2.2kW का बीएलडीसी इंजन मोटर को फिट किया है. जो अधिकतम 63 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रोवाइड करता है.
E Pluto 7G Pro कीमत 2024:
E Pluto 7G Pro की कीमत की बात करें तो यह आपको 94 हजार रूपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल रहा है, जो रूबी रेड, शैडो ब्लैक, इलेक्ट्रॉन ब्लू, एक्टिव ग्रे, परली व्हाइट, स्ट्रिपिंग येलो, मैट ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, व्हाइट और रेड कलर ऑप्शन के साथ में मिलता है.