आखिरकार Komaki Ranger ने कर ही दिखाई! बना दी 250Km रेंज वाली बाइक… मिलेगी 85kmph की टॉप स्पीड; कीमत भी है एकदम चिल्लर…

Komaki Ranger Bike: यूं तो मार्केट में बहुत सी इलेक्ट्रिक बाइक आती है मगर एक तगड़ी रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक मिला इतना ही मुश्किल है जितना शादी के लिए एक बढ़िया लड़की मिलना. Komaki Ranger उन्हें बहुत सारे प्रयासों के बाद आखिरकार एक ऐसी बाइक बना ही दी जिसमें हमें कमाल की रेंज और टॉप स्पीड मिलेगी.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
डिस्काउंटेड सामान ग्रुप से जुड़े Join Now

Komaki Ranger ने अपनी बाइक के अंदर 5kW की मोटर लगाई है जो इस बाइक को पावर देने का काम करती है. इस बाइक के अंदर हमें 2024 में मिलने वाले सभी लेटेस्ट फीचर मिल जाते हैं और यह बाइक Kawasaki Ninja 125 को टक्कर देने के लिए ही निकल गई है. तो चलिए जानते हैं Komaki Ranger इलेक्ट्रिक बाइक से जुड़ी सारी जानकारी…

Komaki ranger electric bike
Komaki ranger electric bike

Komaki Ranger की लंबी रेंज और टॉप स्पीड:

जैसे कि हम आपको पहले बता चुके हैं कि इस बाइक में हमें 200 किलोमीटर से लेकर 250 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. और इस बाइक की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा की है. कंपनी ने इस बाइक के अंदर 5 किलो वायर की BLDC मोटर फिट करी है और इस बाइक में हमें डुएल डिस्क ब्रेक के साथ ट्यूबलेस टायर भी देखने को मिलते हैं.

इसे भी पढ़िए: OnePlus Nord Buds:10 मिनट चार्ज करके चलाओ 5 घंटे, मिलेगा एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ तगड़े फीचर… आज ले आओ घर….

कंपनी में दावा किया है कि यह बाइक चार्ज होने में मात्र 5 घंटे का समय लगाती है और इसमें हमें कॉम्बी ब्रेक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जा रहा है जिससे इसकी सुरक्षा और भी बढ़ जाती है. इस बाइक में हमें तीन रीडिंग बोर्ड्स मिलेंगे जो इस बाइक की बैटरी को ऑप्टिमाइज करने में मदद करते हैं.

Komaki Ranger के आधुनिक फीचर:

इस बाइक को सेफ्टी प्रदान करने के लिए Komaki Ranger नहीं इसके अंदर क्रूज कंट्रोल और पावर मोड प्रदान करें हैं. इस बाइक में हमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट प्ले स्टोर मिलता है जो इस बाइक की लुक्स को भी काफी बढ़िया बनता है. कंपनी ने इस बाइक को अप सपोर्ट भी दिया है जिससे आप इस बाइक को चलाते समय अपने कॉल्स और मैसेज का रिप्लाई कर पाएंगे. अप सपोर्ट होने के कारण जब इस बाइक की बैटरी को होगी तो आपको को बैटरी अलर्ट अपने फोन पर ही रिसीव हो जाया करेगा.

बैटरी टाइप और मोटर:

Komaki Ranger इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर हमें लिथियम आयन बैटरी मिलती है और इस बाइक के अंदर हमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जा रहा है. कंपनी ने इसके अंदर एक BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया है और इसके अंदर हमें टेलीस्कोप सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं. इस बाइक के लुक्स को बढ़ाने के लिए इसमें डायमंड कट एलॉय व्हील्स भी दिए जा रहे हैं जो दिखने में बहुत शानदार लगते हैं.

Komaki Ranger इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत:

इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत Kawasaki Ninja 125 जितनी ही है. अगर आप कावासाकी निंजा 125 खरीदने हैं तो उससे बेहतर है कि आप Komaki ranger electric bike खरीद ले क्योंकि से प्राइस रेंज में आपको इलेक्ट्रिक बाइक मिलेगी. इस बाइक की कीमत ₹1.68 लाख रुपए है.

Leave a Comment