Hero Velocity E-Cycle: हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक आपने बहुत देखे होगी अगर आज हम आपको बताने जा रहे हैं हीरो कंपनी की इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में जो 50 किलोमीटर की रेंज के साथ आती है. अगर आप प्राइवेट नौकरी करते हैं तो आपको यह इलेक्ट्रिक साइकिल बहुत पसंद आएगी क्योंकि यह आपकी महीने की हजारों रुपए बचा सकती है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हमें बढ़िया रेंज के साथ तगड़े फीचर्स और लंबी चलने वाली बैटरी मिलेगी.
ज्यादा से ज्यादा लोग इस सिलेक्ट साइकिल को खरीद पाए इसलिए हीरो अपनी साइकिल के ऊपर तगड़ा डिस्काउंट भी दे रही है. यदि आप इस इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीदने में जरा भी दिलचस्पी रखते हैं तो आर्टिकल को आते तक पड़ी है ताकि इस साइकिल से जुड़ी सारी जानकारी आपको मालूम हो जाए….
Hero Velocity E-Cycle की तगड़ी रेंज के पीछे का राज:
Hero Velocity E-Cycle के अंदर हीरो ने 36V कैपेसिटी वाली बैटरी लगाई है जो साइकिल को 50 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है. उसे साइकिल की फ्रंट टायर में हमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलेगा. और इस साइकिल को चलाने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है. इस साइकिल के हेंडलबार के ऊपर एक डिस्प्ले लगाई गई है जिस पर आप इस साइकिल की बैटरी लेवल्स और इसकी स्पीड देख सकते हैं.
इसे भी पढ़िए: OnePlus Nord Buds:10 मिनट चार्ज करके चलाओ 5 घंटे, मिलेगा एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ तगड़े फीचर… आज ले आओ घर….
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस साइकिल में हमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दी जा रही है और इस साइकिल का फ्रेम एलॉय से बनाया गया है ताकि लंबे समय तक यह साइकिल ऐसी की ऐसी बनी रहे. रात के समय ऑफिस साइकिल को कहीं भी लेकर जा सकते हैं क्योंकि कंपनी ने इसके अंदर LED लाइट प्रदान कराई है.
कितनी है कीमत:
यह साइकिल किसी हम साइकिल से थोड़ी ही महंगी है और इसे खरीदने के लिए आपको हीरो की ऑफिशल वेबसाइट या अमेजॉन पर जाना होगा. साइकिल की कीमत की बात करें तो आपको यह साइकिल मात्र 32 हजार रुपए की पड़ेगी. इस साइकिल को लोन पर खरीदने की भी सुविधा कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई है.