Renault Kwid: छोटी कारों के सेगमेंट में सबसे ज्यादा संख्या कम कीमत वाली कारों की है. जोकि हाई माइलेज के चलते डिमांड में बनी रहती हैं. इस सेगमेंट में मौजूद कारों में से एक है Renault Kwid जिसे इसके माइलेज और कीमत के अलावा इसके आकर्षक डिजाइन के लिए भी पसंद किया जाता है. आज के इस लेख में हम इस गाड़ी के फाइनेंस प्लेन के बारे में बात करने वाले हैं. वैसे तो गाड़ी की कम कीमत के चलते हर कोई इसे बिना EMI प्लान के ही खरीदता है.
लेकिन कुछ ग्राहकों के लिए गाड़ी को बिना EMI प्लान के खरीदना नामुमकिन सा ही है. इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको Renault Kwid खरीदने के लिए EMI प्लान बताने वाले हैं. चलिए जानते हैं इससे संबंधित सभी फीचर्स और फाइनेंस प्लान के बारे में विस्तार से…
Renault Kwid इंजन और पावर:
Renault Kwid में 0.8L और 1L पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. कार के 0.8L इंजन विकल्प में 54hp पावर और 1L इंजन विकल्प में 68hp की पावर मिलती है.
यह भी पढ़िए: सबसे सेफेस्ट CNG बाइक; आखिरकार 9 टेस्ट करने के बाद बजाज ने लॉन्च की…Bajaj CNG Bike, 1kg CNG में चलेगी 80Km…
इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT का विकल्प मिलता है.
Renault Kwid फीचर्स:
रेनॉल्ट क्विड में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो Kwid में नया 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो Android auto और Apple Car Play को सपोर्ट करता है. इसमें नई स्टीयरिंग व्हील भी दी गई है. यह टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम कंपनी की हाल में लॉन्च हुई कॉम्पैक्ट ट्राइबर से लिया गया है. नई क्विड में ट्राइबर वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें टेकोमीटर भी शामिल है.
Renault Kwid कीमत और EMI:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेनॉल्ट क्विड की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.70 लाख रूपये है जो 6.45 लाख रूपये की एक्स शोरूम कीमत तक जाती है. चलिए हम आपको रेनॉल्ट क्विड के बेस मॉडल को खरीदने के लिए फाइनेंस प्लान बताते हैं. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 4.70 लाख रूपये है जो EMI पर केवल 50,000 रूपये का डाउन पेमेंट जमा करने पर मिल जाएगी. इसके बाद यह किस्त 8,000 रूपये महीने की कटेगी जो केवल 5 साल तक भरनी होगी.