BMW X3 xDrive20d: पूरे विश्व की सबसे बेहतरीन कर निर्माता कंपनी BMW ने अपनी नई कार लॉन्च कर दी है, आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं, BMW X3 xDrive20d M Sport Shadow Edition के बारे में, जो की BMW द्वारा भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है. कंपनी ने बताया है कि भारत में इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 74.90 लाख रूपये है.
साथ ही इस गाड़ी में कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें हाई ग्लॉस ब्लैक विंडो ग्राफिक और टेलपाइप्स, रूफ रेल्स, किडनी ग्रिल, किडनी फ्रेम और किडनी बार शामिल हैं. इसके साथ साथ इसमें 19 इंच के Y Spoke 887 M अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं. चलिए जानते हैं BMW की इस गाड़ी के अन्य फीचर्स विस्तार से…
यह भी पढ़िए: ज़्यादा ताकत, कम वज़न! रेसिंग स्पिरिट का संगम…Kawasaki Ninja ZX-10RR…998cc का इन-लाइन फोर इंजन…
BMW X3 xDrive20d इंजन:
आपको बता दूं BMW के BMW X3 xDrive20d में 2Ltr का 4-सिलेंडर ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है. इसके साथ गाड़ी में 8 स्पीड आटोमेटिक Steptronic स्पोर्ट ट्रांसमिशन भी दिए गए है, जो 187.74 bhp की पावर और 400 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है.
आपको बता दें कि ये गाड़ी 100 kmph की रफ्तार मात्र 7.9 में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 231 kmph है. सुरक्षा की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स दिए गए हैं, इसके अलावा एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
BMW X3 xDrive20d फीचर्स:
नई BMW X3 xDrive20d M स्पोर्ट shadow वर्जन कार में BMW गेस्चर कंट्रोल और वायरलेस Apple CarPlay, Android Auto की सुविधा मिल रही है. इसके अलावा बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 पर चलने वाले बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल में 3D नेविगेशन दिया गया है. साथ ही कार में 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बीएमडब्ल्यू हेड-अप डिस्प्ले, सेंटर कंसोल में लगा स्मार्टफोन होल्डर, वायरलेस चार्जिंग के साथ 4W हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे कई फीचर्स भी दिए हैं.
BMW X3 xDrive20d कीमत:
आपकी जानकारी के लिए बता दे दो हाल फिलहाल में 16 मई को बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई लक्जरी गाड़ी shadow edition में लॉन्च कर दी है. बात करें BMW की BMW X3 xDrive20d गाड़ी की कीमत की तो इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 74.90 लाख रूपये है. आप इस लग्जरी गाड़ी के अन्य फीचर्स Cardekho वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.