Saikhom Mirabai Chanu: नहीं जाता पाई भारत की बेटी, भारत को पेरिस ओलंपिक में पदक, देखिए जानकारी..

Saikhom Mirabai Chanu: मनु भाकर के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की जनता ने उम्मीद लगा ली थी कि भारत को मीराबाई चानू की ओर से एक और पदक देखने को मिल सकता है मगर ऐसा हो ना सका. आपको बता दे की क्लीन एंड जर्क कंपटीशन में मीराबाई चानू नंबर चार पर आई.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
डिस्काउंटेड सामान ग्रुप से जुड़े Join Now

रोमानिया की एथलीट ने क्लीनर जर्क में गोल्ड मेडल जीता वही हमारे भारत की बेटी मीराबाई चानू चौथे नंबर पर आई. आपकी जानकारी के लिए बता दे की मीराबाई चानू ने अपना पहला अटेम्प्ट 111 किलो का लिया था जिस पर भी फैल रही.

Saikhom Mirabai Chanu
Saikhom Mirabai Chanu

Saikhom Mirabai Chanu: कैसे रहे अटेम्प्ट!

जापान की और रोमानिया की एथलीट को टक्कर देने के लिए मीराबाई चानू ने फैसला किया कि वह अपने दूसरे अटेम्प्ट में 112 किलो का वजन उठाएंगे. शक्तिशाली प्रदर्शन करते हुए मीराबाई चानू ने 112 किलो का क्लीन एंड जर्क पूरा कर लिया था.

यह भी पढ़िए: Patanjali 1KW Solar Panel के द्वारा बिना बिजली के चला सकते हैं कूलर व पंखे, यहां जाने कुल खर्चा…

अपने आखिरी अटेम्प्ट में रोमानिया की एथलीट को हारने के लिए मीराबाई चानू को 114 किलो का क्लीनर अच्छे तरीके से उठाना था. मगर भी इसमें फेल हो गई और भारत क्लीन एंड जर्क कंपटीशन में नंबर चार पर रहा. अभी तक भारत तीन ब्रॉस मेडल के साथ 66 नंबर पर बना हुआ है.

उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत के लिए एक और पदक हमारे देश के सितारे नीरज चोपड़ा जीत सकते हैं जो आने वाले दिनों में होने वाले जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने के सबसे प्रबल दावेदार है. आज ही के दिन भारत की हॉकी टीम जर्मनी से अपना मैच हार गई और भी कल अपना ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेलने वाली है.

Leave a Comment