Orient 70 L Desert Air Cooler: अगर आप भी किसी कूलर को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बिल्कुल भी निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं ₹10000 से कम कीमत में आने वाला एयर कूलर. Orient कंपनी के प्रोडक्ट्स सबसे बढ़िया क्वालिटी के माने जाते हैं जिनमें मजबूती के साथ-साथ आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में ओरिएंट ब्रांड ने अपना नया एयर कूलर कई आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया है.
आपको इस एयर कूलर में 70 लीटर की वॉटर कैपेसिटी देखने को मिलती है. जिसमें आप एक बार में 70 लीटर तक पानी भर सकते हैं. यह एयर कूलर लगभग 17 फीट तक एयर फेंकता है. यह डेजर्ट एयर कूलर ओरिएंट कंपनी का है इसलिए इसमें स्ट्रांग पदार्थ का इस्तेमाल किया गया है. अगर आप भी मन बना रहे हैं इस डिजर्ट एयर कूलर को खरीदने का तो आज इस लेख में आपको इससे संबंधित सभी जानकारी बताई जाएगी विस्तार से…
Orient 70 L Desert Air Cooler फीचर्स:
चलिए इस डिजर्ट एयर कूलर के कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते हैं. आपको बता दूं यह डिजर्ट एयर कूलर टर्बो एयर थ्रो तकनीक के साथ आता है जो लगभग 500 स्क्वायर फीट के एरिया को आराम से ठंडा कर सकता है. इसके साथ ही यह एयर कूलर एनर्जी एफिशिएंट भी है जो भी 230 वोल्टेज पर ही चल जाता है.
यह भी पढ़िए: 250km की रेंज के साथ आ रही है Hero Splender Electric, यहां देखें लॉन्च डेट
बता दूं इस एयर कूलर में 70L वॉटर टैंक कैपेसिटी दी गई है जिसके द्वारा इसमें 70 लीटर तक पानी को स्टोर किया जा सकता है. साथ में Castor Wheels दिए गए हैं जो कूलर को स्टेबिलिटी प्रदान करते हैं. इसके अलावा यह एयर कूलर ABS प्लास्टिक मटेरियल से बना हुआ है जो काफी मजबूत है.
Orient 70 L Desert Air Cooler कीमत:
बता दें ये 70L क्षमता वाला यह डिजर्ट एयर कूलर आपको 10,000 रूपये से कम कीमत में देखने को मिल रहा है. वैसे तो इस वाटर टैंक कैपेसिटी में आने वाले कलर ₹10000 की कीमत से ज्यादा के ही होते हैं लेकिन ओरिएंट कंपनी ने अपने इस एयर कूलर की कीमत 10000 रूपये से कम में रखा है. तो चलिए जानते हैं बस यार कूलर की कीमत के बारे में, आपको यह डिजर्ट एयर कूलर 9,215 रूपये की कीमत नहीं मिल रहा है.