OnePlus Open Apex: जैसे-जैसे लोगों की आमदनी बढ़ती जा रही है लोग अपना ज्यादातर पैसा प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने में खर्च कर रहे हैं. 2024 में प्रीमियम स्मार्टफोन का मार्केट बहुत ज्यादा बढ़ गया है और इसी मार्केट पर कब्जा करने के लिए वनप्लस कंपनी ने अपना लेटेस्ट फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिया है जो “OnePlus Open Apex” नाम से जाना जाएगा.
यह एक फोल्डेबल फोन होगा जिसके अंदर हमें 16GB Ram और 1TB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इस फोन की लॉन्च डेट की अनाउंसमेंट के बाद टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मच गई है क्योंकि इसके फीचर्स कमल के होने वाले हैं. तो आईए देखते हैं इस फोन के अंदर हमें ऐसा क्या खास देखने को मिलेगा.
OnePlus Open Apex की शानदार डिस्प्ले:
वनप्लस हमेशा ही अपने फोन के अंदर शानदार क्वालिटी के डिस्प्ले प्रदान करने के लिए जानी जाती है. ऐसी परंपरा को कायम रखते हुए OnePlus Open Apex फोन के अंदर हमें 6.31 इंच की 2K रेजोल्यूशन वाली सुपर फ्लड AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी.
इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट आप तक का सबसे ज्यादा 144Hz होगा. इस फोन की अंदर वाली डिस्प्ले की बात करें तो वह एक 7.82 इंच की 2 की रेजोल्यूशन वाली फ्लेक्सी फ्लड Amoled डिस्प्ले होगी जिसका रेजोल्यूशन शानदार होगा और यह डिस्प्ले हमें 1440Hz की रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी.
कैमरा माड्यूल:
आज के समय में लोग प्रोफेशनल कैमरा खरीदना पसंद नहीं करते क्योंकि हमें फोन के अंदर ही प्रोफेशनल क्वालिटी की फोटो खींचने की क्षमता मिल जाती है. किसी चीज को ध्यान में रखते हुए वनप्लस में फोन के अंदर हमें ट्रिपल कैमरा सेटअप प्रधान कराया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का Sony LYT-T800 कैमरा है जो प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
Read More: Middle Class परिवारों को मिली राहत, Hyundai Aura खरीदने पर नहीं देनी होगी GST, बचा सकेंगे ₹300000 तक
साथ ही में इस फोन के अंदर हमें 68 मेगापिक्सल का 6X ऑप्टिक जूम लेंस और 48 मेगापिक्सल का सोनी कंपनी का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा मिलता है.
प्रोसेसर और बैटरी:
इतना महंगा फोन अगर प्रोसेसर के मामले में मत खा जाए तो कंपनी के लिए यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं है इसीलिए वनप्लस में फोन के अंदर हमें क्वालकॉम कंपनी का प्रोसेसर दिया है. यह फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 14 के साथ आता है. और इस फोन के अंदर हमें 16GB रैम के साथ 1tb इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.
क्या है कीमत:
वैसे तो फोन की कीमत काफी ज्यादा है मगर अभी खरीदने पर इस फोन पर हमें 6% का डिस्काउंट मिलेगा जिस कारण इस फोन की कीमत पूरे ₹10000 कम हो जाएगी. अमेजॉन पर अभी इस फोन की कीमत 160000 रुपए बिना डिस्काउंट के है और डिस्काउंट को लगाकर इस फोन की कीमत 1.5 लाख रुपए रह जाती है.
यदि यह फोन आपके बजट के बाहर है तो आप इसे लोन पर खरीद सकते हैं और इस फोन को आप बहुत आसानी से No cost एमी पर घर ले जा सकते हैं. आपकी मंथली किस्त ₹12500 रुपए की बनेगी.