Hero XOOM 160: यह बात किसी से भी छुपी नहीं रही है कि हीरो हमारे देश की सबसे बढ़िया टू व्हीलर या निर्माता कंपनी है. इसी बात को कायम रखते हुए हीरो बहुत जल्द अपनी एक और स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम Hero XOOM 160 होने वाला है.
अगर आप भी बहुत समय से अपने लिए एक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे थे तो आज का यह आर्टिकल आपकी बहुत काम में आने वाला है क्योंकि आज किस आर्टिकल में हमने आपको बताया है Hero XOOM 160 के बारे में. तो आप भी इस स्कूटर को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो हमारा यह आर्टिकल अंदर तक जरूर पड़े ताकि आपसे कोई भी जानकारी मिस ना हो जाए.
Hero XOOM 160 में मिलेगा दमदार इंजन और माइलेज:
हीरो अपनी टू व्हीलर को इस प्रकार डिजाइन करता है कि लोगों को उसमें मिलने वाले इंजन की चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं होती. Hero XOOM 160 में भी हमें दमदार इंजन देखने को मिलेगा. कंपनी अपने स्कूटर में 125cc का इंजन का इंजन लगाकर बाजार में लॉन्च करेगी. यह इंजन इतना दमदार है कि आप इस स्कूटर से ऑफ रोडिंग भी बेहद आसानी से कर सकेंगे.
ऐसे भी पढ़ो: Xiaomi 14 SE ने मार्केट में काट दिया रौला, 12GB राम और 512 GB इंटरनल स्टोरेज, जानिए सारे फीचर्स..
माइलेज देने के मामले में भी यह इंजन काफी बढ़िया माना जा रहा है. कंपनी दावा कर रही है कि Hero XOOM 160 हमें 60 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान कर सकती है.
Hero XOOM 160 में मिलने वाले फीचर्स:
कंपनी ने इस स्कूटर को मॉडल लुक देने के लिए इसमें फ्रंट और बैक में ड्यूल चैंबर एलईडी हेडलैंप्स लगाए हैं. ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें 14 इंच के व्हील्स देखने को मिलते हैं. इस स्कूटर में हमें किल्स इग्निशन फीचर देखने को मिलेगा जो स्मार्ट की द्वारा ऑपरेट किया जाएगा.
Hero XOOM 160 में हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल भी मिलेगा जो डिजिटल स्पीडोमीटर और ओडोमीटर शो करेगा. इस स्कूटर बहुत ज्यादा अंदर सेट स्टोरेज भी मिलेगा.
कितनी होगी कीमत:
अगर आप इस स्कूटर को खरीदने का मन बना चुके तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹1,45,000 एक्स शोरूम होगी. अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो हीरो की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस बुक कर सकते हैं.