Reliance Reconnect Ac: सस्ता इंटरनेट भारतीयों को प्रदान करने के बाद अब अंबानी जी सस्ता AC भी हमारे देश की नागरिकों को प्रदान करना चाहते हैं इसीलिए उनकी कंपनी रिलायंस लेकर आ रही है भारत का सबसे सस्ता Reliance Reconnect Ac जिसकी कीमत होने वाली है मात्र ₹10000.
यह AC कीमत के मामले में भले ही सस्ता हो मगर इसमें हमें किसी प्रीमियम AC वाले फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे 100% कॉपर कॉइल, ऑटोमेटिक टेंपरेचर सेंसर, iFavor mode, ए क्लीन फीचर और इको फ्रेंडली रेफ्रिजरेंट. तो आप भी इस गर्मी से छुटकारा पाने के लिए अपने घर पर लगवा सकते हैं अब तक का सबसे सस्ता और दमदार AC. चलिए जानते हैं इस AC से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार से.
Reliance Reconnect Ac में मिलने वाले सारे फीचर्स:
रिलायंस ने भले ही यह ऐसी कम कीमत में तैयार कर लिया हो मगर इसके अंदर हमें एक से एक बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे जो किसी महंगे एक में भी मिलना मुश्किल है. कंपनी इसके अंदर कॉपर कंडेंसर कॉइल लगाकर बचेगा जो Cooling करने के लिए बेस्ट कंडेनसर कोयल मानी जाती है. इसके साथ-साथ इसमें हमें ऑटोमेटिक टेंपरेचर सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे जिनका इस्तेमाल आप एक का टेंपरेचर अपने आप कंट्रोल करने के लिए कर सकते हैं.
नया और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च: Ujaas eGO LA : मिल रहा है 20,000 रूपये का डायरेक्ट डिस्काउंट, 100km की रेंज और 30km/h है रफ्तार, जानिए संपूर्ण जानकारी..
अगर आप इस AC इसका Ifavor मोड इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसका टेंपरेचर और बाकी सेटिंग मैन्युअल चेंज नहीं करनी पड़ेगी. इस मोड़ का इस्तेमाल करने के बाद आपका AC अपने आप आपकी प्रीसेट करी हुई सेटिंग्स पर काम करना शुरू कर देगा और आपके कमरे को जल्द से जल्द ठंडा कर देगा.
Reliance Reconnect Ac इनवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो सुनिश्चित करती है कि आपका एक काम बिजली इस्तेमाल करें जिससे आपका बिजली का बिल भी ज्यादा ना बड़े. Reliance Reconnect Ac के अंदर एंटी डस्ट और एंटी बैक्टीरियल फिल्टर भी लगाए गए हैं जो सुनिश्चित करते हैं कि आपके कमरे में किसी भी प्रकार की धूल और बैक्टीरिया ना हो और आप स्वस्थ बने रहे.
कितनी होगी कीमत:
इतनी कम कीमत में बढ़िया फीचर्स मिल रहे हैं इसलिए आपका भी मन इस एक को खरीदने को ललचा रहा होगा. हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस एक की कीमत भारतीय बाजार में इस समय Rs. 30,000 चल रही है और यदि ऑफिस एक को क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदने हैं तो इस पर आपको एडिशनल डिस्काउंट भी देखने को मिल सकता है.