Acer Muvi 125 4G E-scooter: जैसे वैसे भारत के नागरिक जागरुक होते जा रहे हैं वैसे-वैसे भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है. इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर निकलने में बिल्कुल भी पीछे नहीं रह रही पर हमें हर दिन एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जाता है.
मगर आज हम आपको एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चल जाता है और इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको मात्र ₹999 खर्च करने होंगे. तो आज के इस आर्टिकल में जानते हैं Acer Muvi 125 4G E-scooter से जुड़ी सारी जानकारी..
Acer Muvi 125 4G E-scooter की रेंज और टॉप स्पीड:
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर कंपनी ने 48V 35.2A बैटरी लगाई है जिस कारण यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चल जाता है. एक पावरफुल मोटर से लैस ही है स्कूटर 75 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड को छू लेता है और यह स्पीड इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शहरी इलाके में चलने के लिए एकदम परफेक्ट बना देती है.
मिलते हैं काम के सभी फीचर्स:
इस स्कूटर को डिजाइन करते वक्त कंपनी ने इसके अंदर जरूरत के सभी फीचर्स इंस्टॉल करें हैं. Acer Muvi 125 4G E-scooter की अंदर हमें 4 इंच की एलईडी स्क्रीन देखने को मिलती है इसके फीचर्स कस्टमाइजेबल है. स्कूटर को मॉडल लुक देने के लिए कंपनी ने इसके अंदर 16 इंच के व्हील्स और हाइड्रोलिक का सस्पेंशन लगाया है. Acer कंपनी का यह स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है.
कितनी है कीमत:
स्कूटर को अपना बनाने के लिए आपको मात्र ₹999 रुपए खर्च करने होंगे. Acer Muvi 125 4G E-scooter की कीमत अभी भारतीय बाजार में ₹100000 चल रही है और यह स्कूटर ₹2000 की सरल मंथली किस्त पर भी उपलब्ध है. इस स्कूटर को बुक करने के लिए आपको मात्र ₹999 खर्च करने पड़ेंगे.