Apple Watch Series 10 होने वाली है लॉन्च, मिलेगी पहले से ज्यादा बड़ी डिस्प्ले, कीमत भी होगी कम

Apple Watch Series 10: 9 सितंबर को हुए एप्पल इवेंट में ऐपल ने अपने आईफोन 16 के अलावा एप्पल के अन्य प्रोडक्ट भी दुनिया के सामने पेश किए हैं. इन मैसेज सबसे ज्यादा सुर्खियां Apple Watch Series 10 लूट रही है क्योंकि इसमें हमें पहले से भी ज्यादा बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Apple Watch Series 10 के साथ-साथ एप्पल अपनी अल्ट्रा वॉच का भी अगला वेरिएंट मार्केट में लॉन्च करने के लिए तैयार है जो Apple Watch ultra series 2 नाम से लोगों को जानने वाली है. वॉचेस के साथ-साथ एप्पल ने अपने नए एयरपोर्ट्स भी दुनिया के सामने पेश किया जो अब चार नए कलर ऑप्शन में लोगों को खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.

Apple Watch Series 10
Apple Watch Series 10

Apple Watch Series 10 की स्पेसिफिकेशन:

Apple Watch Series 10 के अंदर हमें अब तक की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा एडवांस डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो की एक वाइड एंगल OLED डिस्प्ले होने वाली है जो पहले से 30% ज्यादा बड़ी होगी. यह डिस्प्ले बड़ी होने के साथ-साथ एप्पल की प्रीवियस वॉच सीरीज से तुलना में ज्यादा ब्राइट भी होगी.

Read More: Apple iPhone16 सीरीज हो गई लॉन्च, देखने को मिले हैं बड़े बदलाव, जानिए लॉन्च डेट और कीमत

डिस्प्ले और कैसे दोनों में ही हमें राउंडेड कॉर्नर्स देखने को मिलने वाले हैं जिससे इस घड़ी को स्ट्रीमलाइन अपीरियंस मिलेगा. एप्पल वॉच सीरीज 10 अब तक की सबसे पतली वॉच सीरीज है और इस वॉच की डिस्प्ले मात्रा 9.73 मीटर की होगी जो एप्पल सीरीज 9 की तुलना में 10% पतली है.

कितनी है इस सीरीज की कीमत:

इतने धांसू स्पेसिफिकेशन देने के कारण Apple Watch Series 10 की कीमत थोड़ी प्रीमियम वॉचेस की कैटेगरी में आती है. भारत में यह घड़ी 20 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगी और इसकी कीमत 46900 रुपए है और यदि आप एप्पल वर्ल्ड अल्ट्रा खरीदना चाहते हैं तो उसकी कीमत आपको $800 पड़ेगी.

Leave a Comment