Ather 450S: भारतीय बाजार में अथर कंपनी ने अपने नए-नए स्कूटर को लॉन्च करके अन्य कंपनियां को चुनौती दी है. ऐसे में Ather कंपनी ने अपना नया Ather 450S को बाजार में पेश कर दिया है जोकि बिल्कुल ना मात्र कीमत में आप लोगों को मिल जाएगा.
साथ में बात करें इसमें मिलने वाली फीचर्स की तो यह सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर तक की दूरी को तय कर सकता है. इसके अलावा Ather 450S से संबंधित सभी फीचर्स जानने के लिए आज के इस लेख में बने रहे. तो चलिए जानते हैं इससे संबंधित सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से…
Ather 450S रेंज और टॉप स्पीड:
आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 115 किलोमीटर की दमदार रेंज देखने को मिल जाएगी जो कि सिर्फ एक बार चार्ज करने पर ही इतनी डरी को आराम से तय कर सकता है. इसके अलावा आपको इसमें 90 किलोमीटर प्रति घंटे की तो आप स्पीड भी मिल जाती है जो कि किसी भी लंबी दूरी को कम समय में तय करने के लिए दी गई है.
यह भी पढ़िए: जल्द ही देखने को मिलेगा Hero Electric Maestro; लोगों में छाई खुशियों की लहर
Ather 450S मोटर और बैटरी:
चलिए जानते हैं इसमें मिलने वाली मोटर के बारे में जो की 5.4kW की PMSM मोटर दी गई है. इसके साथ-साथ 2.9kWh की तगड़ी चलने वाली बैटरी भी दी गई है जो लगभग फुल चार्ज होने में 8 घंटे का समय लेती है. आपको मिलने वाली दमदार मोटर व बैटरी की बदौलत ही स्कूटर लंबी दूरी को तय करने में सक्षम है.
Ather 450S कीमत:
चलिए आप लोगों को Ather कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में भी बता देते हैं जिसका स्टैंडर्ड वेरिएंट आपको सिर्फ 1.19 लाख रूपये की कीमत में मिल जाएगा. इसके अलावा बात की जाए इसके प्रो प्लस वेरिएंट की तो ये आपको 1.20 लाख रूपये की कीमत में मिल जाएगा. यह कीमत bikewale.com से ली गई है.