Ather Rizta vs Ola S1 Pro: कौनसा स्कूटर है बेस्ट, किसमे है ज्यादा दम

Ather Rizta vs Ola S1 Pro: आजकल इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनियाभर में चल रही है जिसके बाद Ather और Ola के बीच भी कड़ा मुकाबला हो रहा है. हाल ही में Ather ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta को लॉन्च किया है. इसके आते ही एक सवाल उठने लगा है कि Ather Rizta और Ola S1 Pro दोनों में कौन बेहतर है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम Ather Rizta और Ola S1 Pro के फीचर्स और कीमत की तुलना करते हैं, ताकि आपके लिए दोनों में से सही स्कूटर को चुनना आसान हो जाए. तो चलिए जानते हैं इन दोनों स्कूटरों के बारे में विस्तार से…

Ather Rizta vs Ola S1 Pro
Ather Rizta vs Ola S1 Pro

Ather Rizta vs Ola S1 Pro रेंज और टॉप स्पीड:

Ather Rizta में आपको 160 किलोमीटर की रेंज मिलती है, जो सिंगल चार्ज पर इतनी दूरी तय कर सकता है. वहीं, Ola S1 Pro में 195 किलोमीटर की रेंज मिलती है, जो रेंज के मामले में उसे Ather Rizta से आगे रखती है. इसके अलावा टॉप स्पीड की बात करें तो Ather Rizta की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

यह भी पढ़िए: 250km की रेंज के साथ आ रही है Hero Splender Electric, यहां देखें लॉन्च डेट

इसके मुकाबले Ola S1 Pro की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है. इससे साफ है कि Ola S1 Pro न केवल रेंज में बल्कि स्पीड में भी बेहतर है.

Ather Rizta vs Ola S1 Pro मोटर और बैटरी:

Ather Rizta में 4.3kW की मोटर है, जबकि Ola S1 Pro में 5.5kW की मोटर दी गई है. इससे पता चलता है कि Ola S1 Pro में Ather Rizta के मुकाबले ज्यादा पावरफुल मोटर दी गई है. साथ में बैटरी की बात करें तो Ather Rizta में दो बैटरी ऑप्शंस मिलते हैं पहला 2.9kWh जिसमें 5.7bhp पावर और 3.7kWh जिसमे 14.7bhp पावर मिलती है. Ola S1 Pro में 4kWh की बैटरी दी गई है, जो 14.5bhp पावर जेनरेट करती है. बैटरी के मामले में दोनों स्कूटर अपने-अपने तरीके से बेहतरीन हैं, लेकिन Ola S1 Pro में एक ही ऑप्शन मिलता है.

Ather Rizta vs Ola S1 Pro कीमत:

चलिए दोनों स्कूटर की कीमत के बारे में भी जान लेते हैं. Ather Rizta की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 1.45 लाख रुपये तक जाती है. दूसरी ओर Ola S1 Pro की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.32 लाख रुपये है. कीमत के मामले में Ather Rizta, Ola S1 Pro से थोड़ा सस्ता है.

Leave a Comment