बेंगलुरु के आईटी इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में जांच तेज हो गई है. बेंगलुरु पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंच गई है. यहां पुलिस अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार से पूछताछ करेगी. अतुल ने अपने सुसाइड नोट में इन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था. आइए जानते हैं इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ है.
पुलिस टीम जौनपुर पहुंची
मराठाहल्ली पुलिस की एक टीम जौनपुर पहुंच गई है. यह टीम अतुल की पत्नी निकिता, सास निशा, साले अनुराग और चाचा ससुर सुशील से पूछताछ करेगी. इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. पुलिस ने अतुल के घर से सुसाइड नोट, लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए हैं.
निकिता का घर खाली मिला
पुलिस जब निकिता के घर पहुंची तो वहां ताला लटका हुआ था. खबर है कि निकिता की मां और भाई रात के अंधेरे में घर छोड़कर चले गए हैं. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि निकिता कहां है.
अतुल के भाई ने दर्ज कराया मामला
अतुल के भाई विकास कुमार ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. इसके आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है.
निकिता की मां ने किए आरोप खारिज
निकिता की मां ने मीडिया से बात करते हुए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि उन पर लगे सभी आरोप निराधार हैं और वे जल्द ही सबूत पेश करेंगी.यह मामला अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है. लोग न्याय की मांग कर रहे हैं. देखना यह है कि पुलिस जांच में क्या नया खुलासा होता है और क्या अतुल को इंसाफ मिल पाता है.