Bajaj Hydrogen Two Wheeler: Bajaj बहुत जल्द मार्केट में अपनी ऐसी टू व्हीलर लॉन्च करने जा रहा है जो ना पेट्रोल से चलेगी ना ही बिजली से. बजाज के इंजीनियर इस टू व्हीलर को इस प्रकार डिजाइन कर रहे हैं कि यह हाइड्रोजन फ्यूल पर चले.
हम आपको बता देना चाहते हैं कि हाइड्रोजन सबसे ज्यादा साफ फ्यूल माना जाता है. तो अगर आप भी इस टू व्हीलर को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपकी बहुत काम में आएगा क्योंकि इस आर्टिकल में आपको मिलेगी इस टू व्हीलर से जुड़ी सारी जानकारी.
Bajaj ने कर दिखाए करिश्मा:
भारत में अभी तक कोई भी ऐसी कंपनी नहीं है जिसने यह करिश्मा कर दिखाया हूं कि उसकी बाइक हाइड्रोजन से चले. बजाज हमारे देश की पहली कंपनी बन गई है जिनकी टू व्हीलर बाइक हाइड्रोजन फ्यूल से चलेगी. कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट की माने तो बजाज की यह टू व्हीलर चेतक कंपनी के अंदर आती है. इसका डिजाइन और डेवलपमेंट का कार्य Chetak नहीं संभाला हुआ है.
सबसे तगड़ी सुपर बाइक: दो ट्रेन खींचने की ताकत रखती है यह बाइक, महज में 7 सेकंड में छू लेगी 100 किलोमीटर की स्पीड, जानिए कीमत और फीचर्स..
कैसे चलेगी बजाज की है हाइड्रोजन टू व्हीलर:
आपके मन में भी है सवाल आ रहा होगा कि बजाज की यह हाइड्रोजन टू व्हीलर किस प्रकार चलेगी. हम आपको बता देना चाहते हैं कि इसके अंदर एक ऐसा इंजन लगा हुआ है जो हाइड्रोजन फ्यूल को जलाकर इस बाइक के पिस्टन को पावर देता है. हाइड्रोजन फ्यूल पेट्रोल और इलेक्ट्रिसिटी के कंपैरिजन में सस्ती भी पड़ती है.
अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि कंपनी इस शानदार टू व्हीलर को कब बाजार में लॉन्च करेगी तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह टू व्हीलर अभी रिसर्च एंड डेवलपमेंट में है और अभी इस बाजार में लांच होने में कुछ साल का समय लगेगा.