Royal Enfield को भी चखा दिया मजा, BMW R1300 Gs में 1300cc का Engine, 21Kmpl का Mileage, कीमत बस इतनी

BMW R1300 Gs: आजकल लोगों के आमदनी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिस कारण ज्यादातर लोग अपना पैसा लग्जरियस गाड़ी और बाइक खरीदने के ऊपर खर्च कर देते हैं. भारत में एसी मार्केट को टारगेट करने के लिए बीएमडब्ल्यू ने अपनी लेटेस्ट बाइक लॉन्च कर दी है जो BMW R1300 Gs नाम से जानी जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस बाइक के अंदर इतना पावरफुल इंजन दिया गया है कि आप ऐसे लॉन्ग ड्राइव और ऑफ रोडिंग जैसे एडवेंचरस स्पोर्ट्स करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. राइडर की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखते हुए इसके अंदर हमेशा लेटेस्ट फीचर्स भी दिए गए हैं. आईए जानते हैं इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में.

BMW R1300 Gs
BMW R1300 Gs

BMW R1300 Gs का शक्तिशाली इंजन:

BMW R1300 Gs के अंदर ग्राहकों को 1300cc का पावरफुल इंजन दिया जाएगा जो 145bhp की मैक्सिमम पावर और 149 न्यूटन मीटर की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है. पावरफुल होने के साथ-साथ यह इंजन काफी फ्यूल एफिशिएंट भी है और कंपनी का कहना है कि यह बाइक हमें 21 किलोमीटर का माइलेज देगी.

लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स:

कंपनी को यह बात बेहद अच्छे से पता है कि लोग उनकी इस बाइक का इस्तेमाल ऑफ रोडिंग और लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने के लिए करेंगे इसलिए इस गाड़ी के सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम पर खास ध्यान दिया गया है. इस बाइक के फ्रंट में हमें सेंट्रल शॉक अब्जॉर्बर और रेयर में हमें सिंगल साइड सिंघम शॉक अब्जॉर्बर पर मिलते हैं.

Read More: Scorpio N को धूल चटाने के लिए तैयार है Maruti Fronx Facelift एडिशन, मिलेगा 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन

ब्रेकिंग सिस्टम तगड़ा बनाने के लिए इसके अंदर हमें डुएल चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर टायर में डिस्क ब्रेक देखने को मिलती है. इस बाइक के ऊपर हमें 3 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी प्रदान कराई जाती है यानी 3 साल के अंदर अगर आपकी गाड़ी में कोई भी खराबी आई तो आप ऐसे कंपनी के डीलरशिप पर जाकर फ्री में सही कर सकते हैं.

कीमत और फीचर्स:

बाकी गाड़ियों से BMW R1300 Gs बाइक को अलग इसमें मिलने वाले फीचर्स बनाते हैं. इस बाइक के अंदर हमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जो स्पीड मीटर फ्यूल गेज और हजरदौस वार्निंग इंडिकेटर जैसी जानकारियां डिस्प्ले करता है. एक्टिविटी होने के कारण आप इस बाइक का इस्तेमाल अपने फोन पर आने वाले एसएमएस और कॉल का रिप्लाई देने के लिए कर सकते हैं.

कीमत की बात करें तो यह एक लग्जरियस बाइक है इस कारण इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है. यदि आप BMW R1300 Gs खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको यह गाड़ी खरीदने के लिए 20 लाख 95 हजार रुपए खर्च कर रहे होंगे. और आप इस गाड़ी को अपनी नजदीकी BMW डीलरशिप पर जाकर खरीद सकते हैं.

Leave a Comment