521Km रेंज वाली BYD Atto 3 E-Car ने मार दी इंडिया में एंट्री! मिलेगी 150kW पावर आउटपुट वाली मोटर, कीमत होगी बेहद कम..

BYD Atto 3 E-Car: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की क्रश को देखते हुए आप विदेशी कंपनी भी भारत में अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने के लिए आ चुकी है. इस तरह इसमें सबसे पहले BYD नाम की कंपनी ने एंट्री मारी है जो अपनी Atto 3 नाम की इलेक्ट्रिक कर इंडियन मार्केट में लॉन्च कर चुकी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपकी जानकारी के लिए बता दे की BYD Atto 3 E-Car में हमें 521 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है. कंपनी ने इस गाड़ी के अंदर शानदार क्वालिटी की बैट्री पैक और पावरफुल मोटर लगाई है जिस कारण इस गाड़ी की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा है. आज किस आर्टिकल में जानते हैं गाड़ी से जुड़ी सारी जानकारी.

BYD Atto 3 E-Car
BYD Atto 3 E-Car

BYD Atto 3 E-Car की मोटर और बैटरी:

BYD जो की एक चीन इलेक्ट्रिक कर निर्माता कंपनी है उसने अपनी Atto 3 E-Car तीन वेरिएंट्स में मार्केट में लॉन्च करी है. इन वेरिएंट्स का नाम डायनेमिक, प्रीमियम और सुपीरियर है. BYD Atto 3 E-Car डायनेमिक के अंदर कंपनी ने 49.92kWh कैपेसिटी वाली बैटरी लगाई है और BYD Atto 3 E-Car सुपीरियर के अंदर कंपनी ने 60.48kWh कैपेसिटी वाली बैटरी लगाई है.

यह भी पढ़िए: Tata Punch के उड़ा दिए होश नए अवतार में लॉन्च हुई…Grand i10 Nios, 50km का माइलेज सिर्फ 1L पेट्रोल में, 1200cc हाई पावर इंजन के साथ…

BYD Atto 3 E-Car का डायनेमिक वेरिएंट हमें सिंगल चार्ज में 468 किलोमीटर चलने की सुविधा प्रदान करता है वही इस गाड़ी का सुपीरियर वेरिएंट हमें सिंगल चार्ज में 521 किलोमीटर की ट्रिप दे देता है. कंपनी ने इस गाड़ी की सेफ्टी पर काफी काम किया है और इसके अंदर हमें 7 एयरबैग देखने को मिलते हैं.

BYD Atto 3 E-Car की लेटेस्ट फीचर्स:

इस गाड़ी को प्रीमियम गाड़ी बनाने के लिए कंपनी ने इसके अंदर पैरानॉमिक्स सनरूफ के साथ 360 डिग्री होलोग्राफिक इमेजरी सिस्टम लगाया है. इस गाड़ी के अंदर हमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ क्रूस कंट्रोल भी मिलता है.

इस गाड़ी का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है और इस गाड़ी में 10.5 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी प्रदान करी है जो एप्पल कर प्ले और एंड्रॉयड एप्पल जैसे इनबिल्ट सॉफ्टवेयर के साथ आती है. यह गाड़ी मात्र 50 मिनट के अंदर 80% तक चार्ज हो जाती है.

BYD Atto 3 E-Car की कीमत:

यदि आप इस गाड़ी को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दिन की इस गाड़ी के डायनेमिक वेरिएंट की कीमत 25 लख रुपए है और यदि आप BYD Atto 3 E-Car का प्रीमियम वेरिएंट खरीदने हैं तो उसकी कीमत आपको 30 लख रुपए पड़ेगी. BYD Atto 3 E-Car सुपीरियर जो इस गाड़ी का हाईएस्ट वेरिएंट है इसकी कीमत 34 लख रुपए है.

Leave a Comment