Citroen Basalt: Citroen जो भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में धीरे-धीरे अपने पैर फैला रही है उसने अपनी लेटेस्ट कार यानी Citroen Basalt भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तारीख जारी कर दी है. कंपनी ऐसा दावा कर रही है कि यह कार्य 1 लीटर में 19 किलोमीटर तक चल जाएगी. यंग ऑडियंस को इस कर की ओर आकर्षित करने के लिए कंपनी ने इस कर को मॉडर्न लुक दिया है.
अगर आप भी इस कर को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको आज का आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज के इस आर्टिकल में आपको इस कर से जुड़ी सारी अपडेट्स बताने जा रहे हैं.
Citroen Basalt में मिलता है दमदार इंजन:
Citroen ने अपने इस कर के इंजन पर शानदार काम किया है और अपने इस कर के अंदर 1998cc का फोर सिलेंडर इंजन लगाया है जो एक दमदार इंजन है. इतना दमदार इंजन होने के कारण इस कर की टॉप स्पीड 200km/h तक हो सकती है. आपको बता दे की है एक SUV कार है जिस कारण आप इस कर को ऑफ लोडिंग करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
शानदार लुक्स के साथ आती है यह कार:
अपनी इस कार को ज्यादा से ज्यादा यंग जनरेशन के लोगों बेचने के लिए Citroen ने इस कर की लुक्स पर बहुत ज्यादा मेहनत करी है. इस कार को मॉडल लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें LED Headlamps, LED DRLs, स्लोपिंग रूफलाइन, चंकी व्हील Arches और एलॉय व्हील्स लगाए हैं. इस कार के इंटीरियर की बात करें तो इसका इंटीरियर Citroen C3 Aircross जैसा रखा गया है.
Citroen Basalt की प्राइसिंग और लॉन्च डेट:
वैसे तो कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत की कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं करी है मगर ऐसा माना जा रहा है कि इस कार की कीमत ₹700000 हो सकती है. कंपनी इस कार को 2024 के जुलाई महीने में बाजार में लॉन्च कर देगी. यदि आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको इस कार को पहले ही बुक कर देना चाहिए.