Croma Cassette AC: हमारे देश में गर्मी चरम सीमा पर है , पंखे और एयर कूलर तो इस गर्मी का बाल भी बांका नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा तकलीफ मिडिल क्लास आदमी को होती है. अगर आप भी गर्मी से परेशान है और अपने लिए एक बढ़िया एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं तो कमा लेकर आई है अपने Croma Cassette AC का एकदम सॉलिड फाइनेंशियल प्लान जिसके अंतर्गत कोई भी कामा का एयर कंडीशनर अपने यहां पर लगवा पाएगा.
हम आपको बता देना चाहते हैं कि Cassette AC एक बड़े हॉल, दुकान या ऑफिस जैसी जगह पर कॉलिंग करने के लिए ही डिजाइन कर गए हैं और इन एयर कंडीशनर का आउटपुट बहुत ज्यादा होता है. अगर आप भी अपने यहां पर यह एयर कंडीशनर लगवाने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि इस एयर कंडीशनर से संबंधित सारी जानकारी आपको प्राप्त हो जाए…
Croma Cassette AC की स्पेसिफिकेशन:
क्रोम का यह शानदार एयर कंडीशनर 360 sqft कमरे में ठंडक करने के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. इस एयर कंडीशनर का पावर कंजप्शन 2880 वोट का रहने वाला है और इसके अंदर कंपनी ने R410A रेफ्रिजरेंट का इस्तेमाल किया है जो पर्यावरण को बिल्कुल भी प्रदूषित नहीं करता.
इस एयर कंडीशनर के अंदर कॉपर कंडेंसर कोयल लगी हुई है और कंपनी इसके ऊपर 3 साल की वारंटी भी प्रदान कर रही है. यह एयर कंडीशनर 1 साल की कंप्रिहेंसिव वारंटी और 3 साल की कंप्रेसर वारंटी के साथ आता है. इस एयर कंडीशनर के अंदर कंपनी ने सोलर फिल्टर और सुपर टर्बो फन इंस्टॉल किया है जो स्वच्छता के साफ-साफ आपको हवा ठंडी हवा भी प्रदान करता है.
Croma Cassette AC की कीमत:
अगर आपके शेयर कंडीशनर को खरीदने का मन बना चुके हैं तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस एयर कंडीशनर की कीमत ₹1,59,990 रुपए है. अगर आप इस एयर कंडीशनर को लोन पर खरीदना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई है और आप इसे एयर कंडीशनर को ₹7,531 रुपए की सरल मंथली किस्तों पर खरीद सकते हैं.