Ford Capri EV: फोर्ड कंपनी जिसने कम सेल्स के चलते कुछ समय पहले भारत की मार्केट से अपना पल्ला झाड़ लिया था अब अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी के साथ इंडिया की मार्केट में वापसी करने जा रही है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के ऊपर जानकारी साझा करी है कि वह बहुत जल्द भारतीय मार्केट में अपनी नई गाड़ी लॉन्च करेंगे जिसकी रेंज 627 किलोमीटर होगी.
आपको बता दे की FORD कंपनी की इस गाड़ी को Ford Capri EV नाम से जाना जाएगा और लांच होने के साथ यह Tata Nexon और Tata Punch इलेक्ट्रिक जैसी गाड़ियों के मार्केट को खत्म करने का दाम रखेगी. अगर आप भी अपने लिए इलेक्ट्रिक गाड़ी की तलाश कर रहे थे तो यह गाड़ी आपके लिए बढ़िया विकल्प साथ भी हो सकती है. आज किस आर्टिकल में जानते हैं Ford Capri EV से जुड़ी सारी जानकारी.
Ford Capri EV की पावरफुल मोटर और बैटरी:
Ford इस गाड़ी के अंदर ग्राहकों को लंबी रेंज प्रदान करने के लिए 77kWh कैपेसिटी वाली बैटरी दे रहा है. कंपनी क्लेम कर रही है कि यह गाड़ी 62mph की स्पीड मात्रा 4.6 सेकंड में छू लेती है. Ford Capri EV की अंदर लगी हुई मोटर इस गाड़ी को 287bhp का मैक्सिमम पावर आउटपुट देती है.
Ford Capri EV को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से डिजाइन किया गया है इसलिए यह गाड़ी चार्ज होने में सिर्फ 28 मिनट का समय लगाती है. कंपनी दावा कर रही है कि यह गाड़ी 10% से लेकर 80% तक मात्र 10 मिनट के अंदर चार्ज हो जाएगी.
Ford Capri EV के फीचर्स:
Ford की तरफ से आने वाली इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के अंदर हमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्रूस कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं. इस गाड़ी के लुक्स को तगड़ा बनाने के लिए कंपनी ने इसके अंदर बैक और रियर में फूल एलइडी हेडलैंप्स लगाए हैं.
इस गाड़ी के अंदर हमें 14.6 इंच की पोर्ट्रेट टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है और लोगों को इस गाड़ी में सफर करते समय कोई समस्या ना हो इसलिए इस गाड़ी के अंदर ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी दिया गया है. इस गाड़ी में कंपनी ने डायमंड कट एलॉय व्हील्स लगाए हैं जो इसके लुक्स को काफी बढ़िया बनाते हैं.
लॉन्च डेट और कीमत:
Ford की ओर से इस गाड़ी की इंडियन मार्केट में लांच होने की कोई भी ऑफिशियल डेट अभी तक नहीं आई है इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो, इस गाड़ी का हाईएस्ट वेरिएंट आपको ₹51,64,369 में मिलेगी.