Ford Endevour 2024: फोर्ड कंपनी की तरफ से आने वाली सबसे ज्यादा पावरफुल गाड़ी Endevour जिसको कंपनी ने कुछ साल पहले डिस्कंटीन्यू कर दिया था डिमांड के चलते हुए कंपनी ने इस गाड़ी का 2024 मॉडल मार्केट में लॉन्च करने की पूरी तैयारी करनी है.
Ford Endevour 2024 मॉडल के अंदर हमें इतना पावरफुल इंजन मिलेगा कि इसकी ऑफ रोडिंग कैपेसिटी किसी और कंपनी की गाड़ी से 10 गुना तक ज्यादा होगी. दमदार इंजन के साथ इसमें हमें बढ़िया फीचर्स भी मिलेंगे जो आपकी ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा आरामदायक बनाएंगे. आईए देखते हैं इस गाड़ी की कीमत और लॉन्च डेट.
Ford Endevour 2024 का शक्तिशाली इंजन:
इस गाड़ी की ऑफ रोडिंग कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए फूड कंपनी ने इस गाड़ी के अंदर 3.0 लीटर का V6 टर्बो डीजल इंजन दिया है. यह इंजन इतना दमदार है कि इस गाड़ी के लिए 250 PS की मैक्सिमम पावर और 600 न्यूटन मीटर की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है.
Read More: Middle Class परिवारों को मिली राहत, Hyundai Aura खरीदने पर नहीं देनी होगी GST, बचा सकेंगे ₹300000 तक
ऑफिशियल जानकारी के अनुसार यह गाड़ी हमें 10 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ देखने को मिलेगी और इसमें हमें फोर व्हील ड्राइव सिस्टम इनस्टॉल किया हुआ मिलेगा. इस गाड़ी में हमें पारंपरिक गियर शिफ्ट और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा जिससे ड्राइवर को गाड़ी की ब्रेकिंग करते समय कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े.
कितनी होगी कीमत:
वैसे फोर्ड कंपनी की ओर से अभी तक इस गाड़ी की लॉन्च डेट की कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं आई है मगर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गाड़ी नवंबर 2024 में लॉन्च हो सकती है. कीमत की बात करें तो इतना पावरफुल इंजन होने के कारण इस गाड़ी की कीमत थोड़ी ज्यादा है. जब गाड़ी लॉन्च होगी तब इसकी कीमत 43.10 लाख रुपए होगी और यह गाड़ी हमें चार वेरिएंट्स में देखने को मिलेगी.