Furo Running Shoes को 24 घंटे पहनने पर भी मिलेगा आराम, कीमत जानकर हो जाओगे हैरान

Furo Running Shoes: रेड चीफ की सब ब्रांड Furo सबसे कम बजट में रनिंग शूज निकाल दिए हैं. जो लोग एडीडास और नाइक की रनिंग शूज नहीं खरीद पाते हैं, उनके लिए रेड चीफ ने अपनी सब ब्रांड furo की रनिंग शूज बाजार में पेश कर दिए हैं. एडीडास और नाइक के जूते लोगों के बजट से बाहर होते हैं और उन्हें खरीदने में कम से कम 5,000 से 10,000 रूपये की आवश्यकता पड़ जाती है.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
डिस्काउंटेड सामान ग्रुप से जुड़े Join Now

इसी वजह से लोगों के बजट को देखते हुए रेड चीफ कंपनी ने सबसे कम बजट में आने वाले Furo Running Shoes निकाल दिए हैं. इन जूते के पदार्थ की बात करें तो यह है Mesh पदार्थ के साथ आते हैं. आपको यह जूते सफेद रंग के जोड़ों के साथ देखने को मिल जाएंगे.

जूते के आउटसोल की बात करें यानी बाहरी हिस्से की बात करें तो ये जूते आपको मार्किंग आउटसोल के साथ मिलेंगे जो lace ups के साथ आते हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं जूते से संबंधित सभी जानकारी तो आज का यह लेख आपको अंत तक पढ़ना होगा. आपको आज के इस लेख में रेड चीफ की सब ब्रांड furo की रनिंग शूज के बारे में सभी जानकारी बताई जाएगी विस्तार से…

Furo Running Shoes
Furo Running Shoes

Furo Running Shoes विशेषताएं:

रेड चीफ की सब ब्रांड furo के रनिंग शूज Mesh मैटेरियल से बने हुए हैं. इसके अलावा बात की जाए इसकी कंफर्ट क्वालिटी की तो आपको यह कम बजट के साथ-साथ भी शानदार और कंफर्टेबल क्वालिटी का मिलेगा. इसके अलावा आपको ये जूते सफेद रंग के जोड़ों के साथ देखने को मिल जाएंगे. जूते के आउटसोल की बात करें यानी बाहरी हिस्से की बात करें तो ये जूते आपको मार्किंग आउटसोल के साथ मिलेंगे जो lace ups के साथ आते हैं.

यह भी पढ़िए: गर्मी को भगाएगा दूर, Adani BLDC Solar Air Cooler बिना बिजली के चलेगा पूरे दिन

जूतों के सोल मटेरियल की बात करें तो Furo Running Shoes EVA ( Ethelene Vinyl Acetate ) सोल मटेरियल से बना हुआ होता है. इसके अलावा सबसे खास बात इन जूतों को खरीदने में ये है कि furo ब्रांड जूते पर 30 दिन की वारंटी भी दे रही है. अगर आपका जूते का सोल हट जाता है या फिर कोई भी कमी आती है तो आप 30 दिन के अंदर अपने जूते को बदल सकते हो.

Furo Running Shoes कीमत:

आपको बता दूं यह रनिंग शूज ई-कॉमर्स वेबसाइट Myntra पर मिल रहे हैं. बात की जाए जूते की कीमत की तो आपको यह जूते 1,695 की कीमत में Myntra पर उपलब्ध हैं. लेकिन अगर आप कूपन कोड इस्तेमाल करते हैं तो आपको छूट मिल सकती है.

अगर आप भी कूपन कोड जानना चाहते हैं और डिस्काउंट पा सकते हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट Myntra पर विजिट करें. वेबसाइट पर आपको Myntra400 कूपन कोड इस्तेमाल करके 1,695 रूपये का जूता केवल 1,295 रूपये में मिल जाएगा.

Leave a Comment