Haier Triple Inverter Split: जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ती जा रही है हमें एयर कंडीशनर के अंदर काफी तगड़े फीचर देखने को मिले रहे हैं. हायर कंपनी ने अब एक ऐसा एयर कंडीशनर लॉन्च कर दिया है जिसके अंदर हमें ट्रिपल इनवर्टर देखने को मिलता है जिसका मतलब यह है एयर कंडीशनर चलने में बहुत कम बिजली का इस्तेमाल करता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की है एयर कंडीशनर 1.5 ton कूलिंग कैपेसिटी के साथ आता है और इसका एयर फ्लो इतना पावरफुल है कि आपके कमरे में बहुत जल्दी जमा देने वाली ठंडक कर देगा. तो चलिए जानते हैं Haier Triple Inverter Split से जुड़ी सारी जानकारी..

Haier Triple Inverter Split की विशेषता:
आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी नहीं है एयर कंडीशनर अभी लेटेस्ट मार्केट में लॉन्च किया है. इस एयर कंडीशनर को बनाने के लिए हंड्रेड परसेंट ग्रुप कॉपर का इस्तेमाल किया है. और इसकी लाइफ़स्पन को बढ़ाने के लिए हाइड्रोफोबिक एल्यूमिनियम और गोल्डन अल्युमिनियम पेन का इस्तेमाल किया गया है.
एक और शानदार आर्टिकल: OnePlus 12R एक और नए बेहतरीन कलर में! मिलेगी 5000mAh बैटरी और 50Mp का कैमरा, कीमत है बेहद कम..
Haier Triple Inverter Split के फीचर्स:
ट्रिपल इनवर्टर टेक्नोलॉजी से डिजाइन किया गया यह एयर कंडीशनर काम करने के लिए बेहद कम बिजली का इस्तेमाल करता है. इस एयर कंडीशनर के अंदर हमें एंटी कोरोसिव टेक्नोलॉजी और सेल्फ क्लीन फ्रॉस्ट टेक्नोलॉजी मिलती है जो एससी को बाकी एशिया से काफी एडवांस बना देती है.
अगर बाहर का टेंपरेचर 60 डिग्री तक का है तो यह एयर कंडीशनर मात्र 5 मिनट के अंदर आपके कमरे में 5 डिग्री तक टेंपरेचर कर देगा और इस एयर कंडीशनर का और थ्रू 20 मीटर तक का है. लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए कंपनी ने इस एयर कंडीशनर के अंदर एंटीबैक्टीरियल और dust फिल्टर भी लगाए हैं.
क्या है कीमत:
अगर आप Haier Triple Inverter Split खरीदना चाहते हैं तो अभी इस एयर कंडीशनर के ऊपर कंपनी ₹40000 का डिस्काउंट दे रही है. इस एयर कंडीशनर को खरीदने के लिए आपको मात्र 69000 खर्च करने होंगे. इस एयर कंडीशनर को खरीदने के लिए आप कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऐसे बुक कर सकते हैं.