लोग में दौड़ी खुशी की लहर! 100Km रेंज वाला Hero AE-29 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, मिलती है 3.5kWh बैटरी; कीमत है बस इतनी..

Hero AE-29: लोगों के लिए खुशखबरी निकाल कर आ रही है कि हीरो ने अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दी है जो हमें 100 किलोमीटर शानदार रेंज के साथ मिलती है. कंपनी ने अपने सिलेक्ट स्कूटर को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर से लैस किया है और लोगों के बजट में ऐसे स्कूटर को फिट करने के लिए कंपनी से बहुत आसान लोन पर दे रही है. यदि आप बसे स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पूरा बढ़िया और जानिए इस स्कूटर से जुड़ी सारी जानकारी…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Hero AE-29
Hero AE-29

Hero AE-29 की रेंज और टॉप स्पीड:

अगर आप जानना चाहते हैं कि ऐसे स्कूटर की रेंज और टॉप स्पीड कितनी है तू इस सेगमेंट को पूरा करिए. कंपनी ने दावा किया है की सिंगल चार्ज में है स्कूटर 100 किलोमीटर तक चल जाएगा और उसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी.

यह भी पढ़िए: 300Km की रेंज के साथ इस महीने के अंत में लॉन्च होगी…Hero Duet E, 1500W की हाई पावर मोटर के साथ दौड़ेगी 90km/h की रफ्तार से…

हीरो द्वारा Hero AE-29 के अंदर 3.5kWh कैपेसिटी वाली बैटरी लगाई गई है जो मात्र 4 घंटे के अंदर फुल चार्ज हो जाती है. इसमें लगी हुई मोटर ऐसे स्कूटर को 1000W का मैक्सिमम पावर आउटपुट देती है और सेफ्टी को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसके अंदर एनहांस ब्रेकिंग सिस्टम लगाया है.

Hero AE-29 आती है लेटेस्ट फीचर्स के साथ:

Hero AE-29 को भारतीय ग्राहक के अकॉर्डिंग डिजाइन किया गया है और इस स्कूटर के अंदर हमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है. सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए कंपनी ऐसे स्कूटर के अंदर एंटी थीफ अलार्म सिस्टम और जिओ फेंसिंग भी दे रही है.

इस स्कूटर की लाइफ को बढ़ाने के लिए इसके अंदर एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर भी दिए जा रहे हैं और कंपनी इसकी बैटरी और वोटर के ऊपर 10 साल की कंप्रिहेंसिव वारंटी भी दे रही है. अगर आप अपने परिवार की किसी सदस्य को यह स्कूटर गिफ्ट करना चाहते हैं तो यह बिल्कुल परफेक्ट रहेगा.

कितनी है कीमत:

बजट सेगमेंट में लॉन्च हुआ यह स्कूटर आपको मात्र 85000 से लेकर 90000 रुपए का मिल जाएगा. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस स्कूटर को बचाने के लिए कंपनी से बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर प्रदान कर रही है. ऐसे स्कूटर को खरीदने के लिए आप अपने नजदीकी हीरो शोरूम को विकसित कर सकते हैं

Leave a Comment