Hero Optima cx 5.0 दो बैटरी ऑप्शंस के साथ, आ गया है लोगों की बजट में

Hero Optima cx 5.0: भारतीय बाजार में टू व्हीलर से निर्माता कंपनी में हीरो का नाम सबसे ऊपर आता है. वैसे तो अन्य कंपनियां भी टू व्हीलर को आए दिन बाजार में पेश करती रहती है. लेकिन हीरो कंपनी जैसे ही अपना कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर या फिर कोई भी व्हीकल भारतीय बाजार में पेश करती है तो वह कुछ ही महीना में सबसे ज्यादा यूनिट्स बेकने में सफल भी हो जाती है. ऐसे में भारतीय बाजार में हीरो कंपनी है अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दिया है उसका नाम Hero Optima cx 5.0 है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसमें 3 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है. बात की जाए इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली टॉप स्पीड की तो आपको इसमें लगभग 55km/h की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है. चलिए जानते हैं इस स्कूटर से संबंधित सभी फीचर्स और कीमत विस्तार से…

यह भी पढ़िए: अगले साल आने वाला है ये स्कूटर; Hero Xoom 125 में 125cc के दमदार इंजन के साथ मिल सकता है 50kmpl का माइलेज

Hero Optima cx 5.0 बैटरी और टॉप स्पीड:

आपकी जानकारी के लिए बता दें Optima cx 5.0 में 3 kWh C5 Li-ion बैटरी लगी है. इसके अलावा ऑप्टिमा की टॉप स्पीड 55kmph और ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है. इसे फुल चार्ज करने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है.

Hero Optima cx 5.0
Hero Optima cx 5.0

Hero Optima cx 5.0 रेंज:

हीरो के स्कूटर की रेंज की बात की जाए तो आपको यह स्कूटर दो बैटरी ऑप्शंस में देखने को मिल जाएगा. सिंगल बैटरी ऑप्शन में यह स्कूटर लगभग 85km की दूरी को तय कर सकता है. डुएल बैट्री ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्कूटर ड्यूल बैटरी ऑप्शन में लगभग 135 किलोमीटर की दूरी को तय कर सकता है.

Hero Optima cx 5.0 कीमत:

Optima 5.0 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.24 लाख रुपये हैं. वही इस स्कूटर को हर आम आदमी भी आसानी से खरीद सकता है. यह स्कूटर दो बैटरी ऑप्शंस में आता है इसलिए इसकी कीमत थोड़ी सी ज्यादा है लेकिन यह आपको एमी ऑप्शंस पर भी अवेलेबल है.

Leave a Comment