सर्दियों के घूमने का प्लान बना रहे हो? ये Hill Station बर्फबारी के बाद हो जाते है स्वर्ग जैसे, रुकने का खर्चा भी ₹1000 के अंदर

Hill Station in india: सर्दियों का मौसम आते ही पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो जाती है. इस मौसम में हिल स्टेशन अपने सबसे खूबसूरत रूप में नजर आते हैं. चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ जाती है और पहाड़ों का नजारा देखते ही बनता है.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
डिस्काउंटेड सामान ग्रुप से जुड़े Join Now

ऐसे में अगर आप सर्दियों में छुट्टियां मनाने का प्लान बना रहे हैं, तो इन हिल स्टेशनों पर घूमने का मजा ही कुछ और है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में जो सर्दियों में और भी ज्यादा मनमोहक हो जाते हैं.

Hill Station in india
Hill Station in india

Hill Station in india: गुलमर्ग है बर्फबारी का स्वर्ग

गुलमर्ग कश्मीर का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है जो सर्दियों में और भी ज्यादा आकर्षक हो जाता है. यहां नवंबर से ही बर्फबारी शुरू हो जाती है. गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी के बाद सैलानियों का चेहरा खुशी से खिल उठता है. चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आती है और पूरी वादी सफेद चादर से ढक जाती है. यहां आप स्कीइंग का आनंद भी ले सकते हैं.

Read More: उत्तर प्रदेश में 3000 करोड़ में बनेगा डेढ़ 150km लंबा हाईवे, किसानों की जमीन की कीमत छुएंगी आसमान, कही आपको गांव से तो नहीं गुजर रही

औली: स्कीइंग का मक्का

उत्तराखंड का औली हिल स्टेशन भी सर्दियों में बेहद खूबसूरत हो जाता है. यह स्कीइंग के लिए मशहूर है और पूरे साल बर्फबारी होती रहती है. नवंबर से फरवरी तक यहां बर्फबारी का आनंद लिया जा सकता है. औली की स्की ढलानें समुद्र तल से 2,500 से 3,050 मीटर तक ऊंची हैं, जो इसे स्कीइंग के लिए आदर्श बनाती हैं.

मसूरी: क्वीन ऑफ हिल्स

उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन सर्दियों में एक अलग ही रूप में नजर आता है. बर्फ से ढके पहाड़ और हरी-भरी वादियां मसूरी को बेहद खूबसूरत बना देती हैं. यहां से हिमालय की चोटियों का नजारा देखने लायक होता है. फरवरी में यहां घूमने का मजा ही कुछ और है.

शिमला: पहाड़ों की रानी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सर्दियों में बर्फ से ढक जाती है. यहां की मॉल रोड, रिज और जाखू मंदिर बर्फबारी के बाद बेहद खूबसूरत लगते हैं. दिसंबर से फरवरी के बीच यहां अच्छी बर्फबारी देखने को मिलती है.सर्दियों में इन हिल स्टेशनों पर घूमने का अपना ही मजा है. बर्फ से ढके पहाड़, ठंडी हवाएं और गर्म कॉफी का मजा लेते हुए प्रकृति के करीब होने का अहसास बेहद खास होता है. अगर आप भी सर्दियों में छुट्टियां मनाने का प्लान बना रहे हैं, तो इन जगहों पर जरूर जाएं. लेकिन याद रखें, ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े और जरूरी सामान साथ लेना न भूलें.

Leave a Comment