Honda Elevate: होंडा ने अपनी SUV Honda Elevate को फाइनली लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने जून 2023 में इस कार को ग्लोबली अनवील किया था और इस कार को सितंबर 2023 में लॉन्च कर दिया था. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की जानकारी दे दी है. आपको बता दें इस समय यह कार आपको बेहद कम कीमत में मिल रही है.
इसीलिए अगर आप भी मन बना रहे हैं इस कार को खरीदने का तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होने वाला है क्योंकि आज हम आपको इससे संबंधित सभी फीचर्स और डिस्काउंटेड कीमत के बारे में बताएंगे विस्तार से…
Honda Elevate का इंजन:
इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर का i VTEC पेट्रोल इंजन दिया है, जो 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है.
ये इंजन 121 पीएस की पावर और 145.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Honda Elevate 7 कलर ऑप्शन के साथ 4 ग्रेड में उपलब्ध कराया गया है. इसमें सिंगल टोन और 3 डुअल टोन ऑप्शन भी दिए गए हैं.
Honda Elevate फीचर्स:
फीचर्स की बात करें तो ये कार काफी फीचर से लैस है. कार में रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार में एडवांस इंटीरियर फीचर्स भी दिए गए हैं. आपको Honda Connect ऐप के जरिए कार के सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स का लाभ भी मिल रहा है. साथ में कार में लेन कीपिंग असिस्ट्स, लेन वॉच, होंडा सेंस, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं.
Honda Elevate कीमत:
Honda Elevate के मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में कुल 4 वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें Elevate SV वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपये है. वहीं, Elevate V वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.11 लाख रुपये, Elevate VX की एक्स शोरूम कीमत 13.50 लाख रुपये और Elevate ZX की एक्स शोरूम प्राइस 14.90 लाख रुपये है. आप इस गाड़ी को मात्र 4.50 लाख रूपये का डाउन पेमेंट जमा करके भी खरीद सकते हैं.