Honor MagicBook Art 14: इनोवेशन के मामले में Honor कंपनी को कोई और कंपनी टक्कर भी नहीं दे सकती. कंपनी 2024 का सबसे पावरफुल लैपटॉप मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसके अंदर हमें 32gb रैम मिलेगी. यह लैपटॉप इतना पावरफुल है कि आप इस पर वीडियो एडिटिंग से लेकर हैवी गेम्स भी खेल सकते हैं.
अगर आप अपने कॉलेज में है और अपने लिए बढ़िया स्पेसिफिकेशन वाला लैपटॉप ढूंढ रहे हैं जिसकी कीमत कम हो तो निश्चित तौर परइस लैपटॉप आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित होगा. तो चलिए जानते हैं इस लैपटॉप में मिलने वाले फीचर्स की कीमत के बारे में विस्तार से..
Honor MagicBook Art 14 की स्पेसिफिकेशन:
इस लैपटॉप को मार्केट में मिलने वाले फास्टेस्ट लैपटॉप बनाने के लिए इसके अंदर Intel Core Ultra 5 or Core Ultra 7 CPUs प्रोसेसर दिया है और यह लैपटॉप हमें दो वेरिएंट्स में देखने को मिलता है. इस लैपटॉप के पहले वेरिएंट में हमें 16GB रैम और दूसरे वेरिएंट में हमें 32gb रैम मिलती है.
एक और शानदार आर्टिकल: OnePlus 12R एक और नए बेहतरीन कलर में! मिलेगी 5000mAh बैटरी और 50Mp का कैमरा, कीमत है बेहद कम..
इस लैपटॉप की स्पीड को बढ़ाने के लिए कंपनी है इसके अंदर 1TB SSD storage स्टोरेज प्रदान कराई है और इस लैपटॉप के अंदर हमें विंडो 11 हम ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. अगर आप वीडियो एडिटिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे स्किल को सीखना चाहते हैं तो उसके लिए यह लैपटॉप एकदम सही रहेगा.
फास्ट चार्जिंग:
इस लैपटॉप के अंदर हमें 60Wh कैपेसिटी वाली बैटरी दी है जो 30 मिनट के अंदर 46% तक चार्ज हो जाती है. इस लैपटॉप के ऊपर कंपनी द्वारा अभी बढ़िया डिस्काउंट और वारंटी भी प्रदान कराई जा रही है. इस लैपटॉप की डिस्प्ले एक 14.6 इंच की OLED डिस्प्ले होगी जो इस प्राइस रेंज की बहुत कम लैपटॉप में मिलती है.
कीमत और लॉन्च डेट:
अगर आप बहुत समय से अपने लिए एक बढ़िया स्पेसिफिकेशन वाला लैपटॉप तलाश रही थी तो आपको बता दे की Honor MagicBook Art 14 12 जुलाई को मार्केट में लॉन्च हो चुका है. इस लैपटॉप की कीमत ही बात करें तो इंडिया में यह लैपटॉप ₹10000 का मिलेगा.