HOP Leo V3: आजकल के मॉर्डन जमाने में पेट्रोल व डीजल की गाड़ियों से पर्यावरण को नुकसान होता है इसी वजह से अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्केट में खूब डिमांड हो रही है इसे देखते हुए ही HOP मोबिलिटी ने अपनी HOP Leo V3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है.
प्लीज स्कूटर की फीचर्स की बात करें तो यह 120 किलोमीटर की लंबी दूरी मात्र एक बार चार्ज करने पर तय कर लेता है और 52 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आता है यह स्कूटर. इस स्कूटर के अन्य फीचर्स जानने के लिए इस आर्टिकल में बनी रहिए.
HOP Leo V3 की हेवी मोटर और पावरफुल बैटरी:
HOP Leo V3 की दमदार मोटर के बारे में बात करें तो यह 2200 watt की पीक पावर वाली BLDC Hub Motor है जो इस स्कूटर को दमदार बनाती है. ग्राहकों को इस स्कूटर की पावरफुल बैटरी के बारे में बता दे तो यह 20Ah से 30Ah तक की क्षमता के साथ आती है जो कि इस स्कूटर को लगभग 100 से 120 किलोमीटर तक की लंबी दूरी तय करने में मददगार है साथ में इसके चार्जिंग टाइम की बात करें तो यह मात्र तीन से चार घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.
बुलेट का खेल खत्म: देश के युवाओं खुश हो जाओ, Royal Enfield बहुत जल्द लॉन्च करने जा रहा है एक और धाकड़ बाइक, कीमत जानकार खुश हो जाओगे..
HOP Leo V3 लंबी रेंज और टॉप स्पीड:
इस स्कूटर को इसकी दमदार मोटर और लंबी रेंज के लिए जाना जाता है क्योंकि इसमें एक बीएलडीसी मोटर दी गई है जो कि लंबी दूरी तय करने में मदद करती है क्योंकि मोटर जितनी ज्यादा पावरफुल होगी, वाहन उतना ही ज्यादा दमदार होता है. ऐसे स्कूटर में लगभग 100 किलोमीटर से 120 किलोमीटर की रेंज दी गई है और इस स्कूटर में 52 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी दी गई है जो की इस स्कूटर के लिहाज से बेहतर टॉप स्पीड है.
HOP Leo V3 की कीमत और कितनी मिलेगी छूट:
ग्राहकों को बता दें कि इस स्कूटर की प्राइसिंग को लेकर मार्केट में बहुत ज्यादा खलबली मची हुई है क्योंकि इस स्कूटर में प्रीमियम लुक्स दिए गए हैं जो की बहुत ही कम प्राइस में दिए गए हैं तो आप लोग समझ गए होंगे कि इस स्कूटर की प्राइस इन रेंज बेहद कम होगी. यह स्कूटर आपको ₹35000 सस्ता मिल रहा है क्योंकि इस पर होली की धमाकेदार का सेल लगी हुई है इस स्कूटर की कीमत 1,32,000₹ से मात्र 97,500₹ हो गई है.