452km रेंज, 165km/h रफ्तार, किस्त ₹49498 और क्या चाहिए Hyundai Electric Kona से

Hyundai Electric Kona: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है, आपको बता दे कि पेट्रोल व डीजल के दाम इतने हाई हो गए हैं कि हर व्यक्ति परेशान हो चुका है. ऐसे में सभी ने अपना रुख इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर कर लिया है, क्योंकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों में लंबी रेंज तो मिलती ही है, लेकिन उसके साथ साथ इनमें पेट्रोल व डीजल डलवाने का झंझट भी खत्म हो जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

अगर आप लोग भी सोच रहे हैं ऐसे ही कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी को लेने की, तो आज का यह लेकर आपके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होने वाला है क्योंकि हम आपके लिए इस लेख में हुंडई कंपनी की Hyundai Electric Kona लेकर आए हैं. इसमें शानदार रेंज टॉप स्पीड व कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं. आज के इस लेख में इस गाड़ी से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे विस्तार से…

Hyundai Electric Kona
Hyundai Electric Kona

Hyundai Electric Kona रेंज और टॉप स्पीड:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह गाड़ी रेंज के मामले में सबसे ऊपर होने वाली है क्योंकि इसमें 452 किलोमीटर की तगड़ी रेंज मिल रही है, जो मात्र एक बार चार्ज होने पर ही इतनी दूरी को आसानी के साथ तय कर लेती है. इसके अलावा आपको हुंडई की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 165 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी दी गई है जो किसी भी लंबी दूरी को कम समय में तय करने की क्षमता प्रदान करती है.

यह भी पढ़िए: Google Pixel 9 Pro Fold गूगल का पहला फोल्डेबल फोन, 5000mAh बैटरी, 50 Mp का कैमरा मार्केट में उठा रहा है धुआ

Hyundai Electric Kona बैटरी और पावर:

बता दें कि हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कोण में 39.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो इस गाड़ी को लंबी दूरी तय करने में सक्षम बनाती है. इसके अलावा बात करें Hyundai Electric Kona में मिलने वाली मोटर पावर की तो आपको इसमें 134.1bhp की मैक्स पावर मिलती है, जो 395Nm का टॉर्क जनरेट करती है. यह बैटरी लगभग 5 से 6 घंटे में हुआ चार्ज हो जाती है.

Hyundai Electric Kona कीमत:

हुंडई की इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 23.84 लाख रूपये है जो कि 24.03 लाख रूपये तक जाती है. अगर आप भी मन बना रहे हैं इस गाड़ी को खरीदने का तो हुंडई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर EMI पर भी खरीद सकते हैं. आप Hyundai Electric Kona को 49,468 रूपये महीने की किस्त पर खरीद सकते हैं.

Leave a Comment