लंबी रेंज वाली SUV हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में 631Km चलेगी Hyundai IONiQ 5 Car, जानिए कितने की पड़ेगी EMI..

Hyundai IONiQ 5 Car: Hyundai ने अपनी अब तक की सबसे ज्यादा लंबी रेंज वाली गाड़ी बाजार में लॉन्च कर दी है. इस गाड़ी की रेंज 631km होगी जो अब तक सबसे ज्यादा किसी भी इलेक्ट्रिक गाड़ी में मिलने वाली रेंज होगी. लंबी रेंज के साथ-साथ Hyundai IONiQ 5 Car में हमें बढ़िया फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
डिस्काउंटेड सामान ग्रुप से जुड़े Join Now

अगर आप भी Hyundai IONiQ 5 Car खरीदने में इच्छुक हैं तो आज का यह आर्टिकल आपकी बहुत काम में आएगा क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है इस कर से जुड़ी सारी जानकारी के बारे में, इसकी कीमत के बारे में और इसकी EMI के बारे में भी.

Hyundai IONiQ 5 Car
Hyundai IONiQ 5 Car

क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे Hyundai IONiQ 5 Car में:

Hyundai IONiQ 5 एक फ्यूचरिस्टिक क कार मानी जा रही है. इस गाड़ी के अंदर हमें बढ़िया फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसका इस्तेमाल हम मल्टीमीडिया कंजप्शन के लिए कर सकते हैं. Hyundai अपने इस गाड़ी के अंदर पैरानॉर्मल सनरूफ भी लगाई है जो दिखने में काफी शानदार लगते हैं.

यह भी पढ़िए: Honda Activa 7G: भारतीय बाजार में होने वाली है लॉन्च, लॉन्च से पहले डिटेल्स हुईं लीक, 60kmpl का माइलेज और 85km/h टॉप स्पीड, जानिए कैसी होगी डिजाइन..

कंपनी ने इस गाड़ी की सेफ्टी पर भी कोई भी कंप्रोमाइज नहीं किया है और इसमें 6 एयरबैग दिए हैं. इस गाड़ी का ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी बढ़िया है जो इस गाड़ी को और भी सेफ्टी प्रदान करता है.

बैटरी और मोटर के बारे में जानकारी:

Hyundai IONiQ 5 Car की लंबी रेंज के पीछे इसमें मिलने वाली बढ़िया बैटरी और मोटर का कमाल है. Hyundai इस गाड़ी के अंदर 72.6 Kwh की बैटरी लगाई है जो 6 घंटे 55 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है अगर इसे AC चार्जर द्वारा चार्ज किया जाए. इस गाड़ी को चार्ज करने के लिए हम DC चार्जर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. DC के इस्तेमाल से इस गाड़ी को चार्ज करने का समय और भी काम हो जाता है और यह गाड़ी 10 से 80% मात्र 57 मिनट में चार्ज हो जाती है.

इसमें मिलने वाली मोटर की बात करें तो हुंडई में इसके अंदर परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर लगाइए जो 160kw की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में कायम है. यह मोटर 350Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकती है.

Hyundai IONiQ 5 Car की कीमत और EMI :

Hyundai IONiQ 5 Car को घर लाने के लिए आपको 49.53 लाख अपनी जेब से खर्च करने होंगे. अगर आप इस गाड़ी को EMI पर खरीदना चाहते हैं इस गाड़ी की EMI कुछ इस प्रकार होगी:

Hyundai IONiQ 5Rs1,02,540 Per Month
लोन Period60 Months
@Loan % Interest रेट@9.8% Interest
लोन अमाउंटRs.48,48,492
वेरिएंटसब वेरिएंट के लिए अलग है EMI Cost

Leave a Comment