गेमिंग लैपटॉप खरीदने का सुनहरा मौका! Infinix GT Book पर मिल रहा है 38% का डिस्काउंट, ऑफर हो रहा है जल्दी खत्म..

Infinix GT Book: इंटरनेट सस्ता होने के बाद भारत की युवा गेमिंग की ओर काफी अग्रसर हो चुके हैं. अगर आप गेमिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास एक बढ़िया क्वालिटी का लैपटॉप होना बहुत जरूरी है. और आप गेमिंग की शौकीन नहीं है फिर भी आपके पास एक लैपटॉप होना तो अनिवार्य है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे लैपटॉप के बारे में इसके स्पेसिफिकेशंस जान के आप से खरीदने से अपने आप को रोक नहीं पाएंगे और अभी इस लैपटॉप पर तगड़ा डिस्काउंट भी चल रहा है जिसका इस लैपटॉप को लॉक बहुत ज्यादा खरीद रहे हैं. तो चलिए जानते हैं Infinix GT Book से जुड़ी सारी जानकारी..

Infinix GT Book
Infinix GT Book

Infinix GT Book के स्पेसिफिकेशन:

Infinix GT Book में हमें 16 इंच की led डिस्प्ले दी जाती है जो 1920×1200 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120hz का होगा. बड़े-बड़े गेम को सपोर्ट करने के लिए इस लैपटॉप के अंदर इंटेल का 13th Gen Intel Core i9-13900H प्रोसेसर लगाया गया है और इस लैपटॉप में हमें 32gb रैम मिलती है.

यह भी पढ़िए: सबसे सेफेस्ट CNG बाइक; आखिरकार 9 टेस्ट करने के बाद बजाज ने लॉन्च की…Bajaj CNG Bike, 1kg CNG में चलेगी 80Km…

लंबे समय तक आप गेमिंग कर पाए इसके लिए कंपनी ने इसके अंदर 70 किलो वाट कैपेसिटी वाली बैटरी लगाई है जो 1 घंटे के अंदर फुल चार्ज हो जाती है. इस लैपटॉप में मिलने वाले स्टोरेज की बात करें तो यह लैपटॉप हमें 1tb ssd स्टोरेज के साथ दिया जाएगा और इसके अंदर NVIDIA GeForce RTX 4060 ग्राफिक कार्ड लगा हुआ है जो बड़े से बड़े गेम को सपोर्ट कर सकता है.

Infinix GT Book कीमत और डिस्काउंट:

यदि आप इस लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो इस लैपटॉप की ओरिजिनल कीमत 126000 है. मगर अभी इस लैपटॉप पर 38% का डिस्काउंट मिल रहा है जिस कारण इस लैपटॉप की कीमत मात्र ₹80000 रह गई है. यदि आप इस लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं.

Leave a Comment