जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनते ही नोएडा बन जाएगा दुनिया का सबसे बेहतरीन शहर, 200 इलेक्ट्रिक बसों सहित नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी

Jewar Airport News: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए बड़ी योजना तैयार की गई है. इस एयरपोर्ट को आसपास के 28 जिलों से जोड़ने का प्लान बनाया जा रहा है. इसके लिए 500 से ज्यादा हाईटेक बसें चलाई जाएंगी. साथ ही नमो भारत ट्रेन को भी एयरपोर्ट तक पहुंचाने की तैयारी तेज हो गई है. इन सभी प्रयासों से एयरपोर्ट तक पहुंचना यात्रियों के लिए आसान हो जाएगा.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
डिस्काउंटेड सामान ग्रुप से जुड़े Join Now
Jewar Airport News
Jewar Airport News

28 जिलों से जुड़ेगा एयरपोर्ट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और आसपास के कुल 28 जिलों से जोड़ा जाएगा. इन जिलों से एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए 500 से ज्यादा हाईटेक बसें चलाई जाएंगी. इन बसों में GPS ट्रैकिंग, एयर कंडीशनिंग और ऑनबोर्ड सुरक्षा उपकरण जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी.

Read More: UP की तरक्की से किसान होंगे मालामाल, 29Km लंबे रिंगरोड, 3 रेलवे ब्रिज और 11 पुल को मंत्रालय ने दी हरी झंडी, मुआवजे का मिलेगा बढ़िया पैसा

200 इलेक्ट्रिक बसों को लाने की योजना

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) ने एयरपोर्ट के 150 किलोमीटर के दायरे में 200 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बनाई है. ये बसें सिर्फ एयरपोर्ट के लिए चलाई जाएंगी. इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी मिलकर 500 और ई-बसें चलाएंगी.

Jewar Airport News: नमो भारत ट्रेन की तैयारी

एयरपोर्ट तक नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी भी तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए डीपीआर केंद्र सरकार को भेज दी है. गाजियाबाद से जेवर तक सभी स्थानीय प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. डीपीआर पास होते ही इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा.

Leave a Comment