Kia EV3: वाहनों की दुनिया में नया बादशाह, सिंगल चार्ज में दौड़ती है 450Km, देखिए क्या मिल रहे हैं फीचर..

Kia EV3: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दुनिया में भूकंप लेकर आने जा रही है kia की ev3 इलेक्ट्रिक कार. Kia ने इस गाड़ी को इस प्रकार डिजाइन किया कि यह सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर तक दौड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड भी कभी शानदार है.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
डिस्काउंटेड सामान ग्रुप से जुड़े Join Now

Kia अपनी इस गाड़ी को साल के अंत तक बाजार में लॉन्च कर देगा और इस गाड़ी का प्रीमियम किया की ऑफिशल युटुब चैनल पर होने वाला है. 23 May को Kia की यूट्यूब चैनल पर आप इस गाड़ी का प्रीमियम देख सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में जानते हैं Kia EV3 इलेक्ट्रिक गाड़ी से जुड़ी सारी जानकारी.

Kia EV3
Kia EV3

Kia EV3 की रेंज और टॉप स्पीड:

इस दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ी को इतनी शानदार रेंज प्रदान करने का काम इसमें लगी 40-45kWh की बैटरी. इस बैटरी की वजह से इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की स्पीड 400 किलोमीटर तक पहुंच जाती है. Kia ने इस गाड़ी का डिजाइन थोड़ा बॉक्स ही रखा है ताकि ज्यादा से ज्यादा यंग ऑडियंस इसकी ओर आकर्षित हो. इस गाड़ी के अंदर हमें 218hp पावर प्रोड्यूस करने वाली मोटर दी है जो गाड़ी की टॉप स्पीड काफी शानदार पहुंचा देती है.

इसे भी पढ़िए: Lectrix EV LXS 2.0: Lectrix EV के सामने पेट्रोल स्कूटर को भूल जाएंगे लेना, 80km रेंज और 55km/hr है रफ्तार.

Kia EV3 की कीमत और लॉन्च डेट:

Kia EV3 की कीमत भारतीय बाजार में 29 लख रुपए होने वाली है और कंपनी इस गाड़ी को भारतीय बाजार में 2025 में लॉन्च कर सकती है मगर मैं आपको बता देना चाहते हैं कि kia ने इस गाड़ी की लॉन्च डेट के बारे में अभी तक कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया है.

Leave a Comment