Kyte Energy X1: जब से हमारे देश में इंटरनेट फेमस हुआ है नए-नए स्टार्टअप निकाल कर आ रहे हैं जो एक से बढ़िया एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रहे हैं. ऐसी सूची में भारत में स्थित एक और स्टार्टअप जिसका नाम Kyte Energy है उसने अपना 130 किलोमीटर रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है.
इस स्कूटर की कीमत काफी कम है जिस कारण लोग इस स्कूटर को काफी पसंद कर रहे हैं. यदि आप बजट में अपने लिए एक बढ़िया रेंज और टॉप स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे थे तो आपकोKyte Energy X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर जरूर पसंद आएगा. तो बिना किसी देरी की जानते हैं Kyte Energy X1 से जुड़ी सारी जानकारी..
Kyte Energy X1 में मिलेगी लंबी रेंज और बढ़िया टॉप स्पीड:
Kyte Energy कंपनी की तरफ से आने वाला यह स्कूटर 3 Kwh कैपेसिटी वाली बैटरी के साथ आता है जो 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90-130 किलोमीटर तक है हो रही है स्कूटर एक पावरफुल मोटर होने के कारण 70 किलोमीटर की टॉप स्पीड पकड़ लेता है.
यह भी पढ़िए: मात्र ₹999 में बना लो 85Km रेंज वाला Acer Muvi 125 4G E-scooter अपना; बहुत कम समय के लिए आया है ऑफर..
Kyte Energy X1 फीचर्स:
इस कंपनी को अच्छे से पता है कि इसकी टक्कर Ola और TVS है इसीलिए कंपनी अपने से स्कूटर के अंदर तगड़े स्पेसिफिकेशन प्रदान कर रही है. Kyte Energy X1 स्कूटर के अंदर हमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है.
लोगों को इस स्कूटर को चार्ज करने में कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए इस स्कूटर के अंदर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसकी लुक्स को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने LED हेडलैंप्स का इस्तेमाल किया है और इस गाड़ी का सस्पेंशन भी काफी बढ़िया है जिससे आप इसे खराब रास्तों पर भी चला सकेंगे.
Kyte Energy X1 की क्या है कीमत:
यदि आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपको 84 हजार रुपए से लेकर 99 हजार रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं. यह इस स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत है. ज्यादा से ज्यादा घरों तक स्कूटर को पहुंचाने के लिए कंपनी ऐसी लोन पर खरीदने का भी ऑप्शन प्रदान कर रही है.