एक बार करो खर्चा, चलेगा पूरी जिंदगी फ्री, दुनिया का पहला सोलर स्कूटर, Lightfoot Solar-Powered Electric Scooter की कीमत बस इतनी

Lightfoot Solar-Powered Electric Scooter: आप लोगों को बता दें कि अमेरिका की कंपनी अदरलैब ने एक अनोखा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया है जिसका नाम है लाइटफुट. यह स्कूटर सूरज की ऊर्जा से चलता है और इसमें दो बड़े सोलर पैनल लगे हुए हैं. इस स्कूटर को एक कार्गो वाहन की तरह डिजाइन किया गया है जिसमें सामान रखने की जगह भी है. आइए जानते हैं इस अनोखे स्कूटर के बारे में विस्तार से.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
डिस्काउंटेड सामान ग्रुप से जुड़े Join Now
Lightfoot Solar-Powered
Lightfoot Solar-Powered

Lightfoot Solar का दमदार इंजन और पावर

लाइटफुट में दो 750 वाट के मोटर दिए गए हैं जो कुल 1.5 किलोवाट की पावर जनरेट करते हैं. इस स्कूटर में 1.1 किलोवाट आवर की बैटरी लगी है जो एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक चलती है. इसकी टॉप स्पीड 32 किलोमीटर प्रति घंटा है.

Read More: बाबा रामदेव ने बरसाई गरीबों पर कृपा! Patanjali 5kW Solar System लगवाने का खर्चा न मात्र, ₹78,000 की मिलेगी सब्सिडी

लाइटफुट के सोलर पैनल और चार्जिंग

इस स्कूटर की खास बात इसके दो 120 वाट के सोलर पैनल हैं. ये पैनल स्कूटर के दोनों तरफ लगे हुए हैं और इससे रोजाना 30 किलोमीटर तक की अतिरिक्त रेंज मिल सकती है. एक घंटे की धूप में यह स्कूटर लगभग 5 किलोमीटर की अतिरिक्त रेंज चार्ज कर लेता है.

लाइटफुट के एडवांस्ड फीचर्स

इस स्कूटर में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 45 लीटर का लॉकेबल स्टोरेज स्पेस है जिसमें आप अपना सामान रख सकते हैं. स्कूटर में रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है जो ब्रेक लगाते समय ऊर्जा को बैटरी में स्टोर कर लेता है.

लाइटफुट की कीमत

Lightfoot Solar की कीमत लगभग 4 लाख रुपये है. कंपनी इस स्कूटर की डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू करेगी. इसे खरीदने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर प्री-बुकिंग करा सकते हैं.

Leave a Comment