Lloyd 1.5 Ton Wifi Inverter AC: इस साल सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली चीज AC है. आज के इस लेख में हम आप लोगों को बिजली न आने पर भी चलने वाली AC के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल Havells की ब्रांड Lloyd की इस AC को बिजली चले जाने पर भी इनवर्टर द्वारा चलाया जा सकता है. आज हम जिस AC की बात कर रहे हैं वह Lloyd Stellar 1.5 Ton 5 Star WiFi Inverter Split AC है.
यह इनवर्टर AC 5 star होने के कारण बिजली का बिल बिल्कुल नामात्र खाती है. आज हम जिस AC की बात कर रहे हैं वह 2024 मॉडल का है जो आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर पूरे 33% के डिस्काउंट पर देखने को मिल जाएगी. तो चलिए आप लोगों को इस इनवर्टर AC के सभी फीचर्स व कीमत के बारे में बताते हैं विस्तार से…
Lloyd 1.5 Ton Wifi Inverter AC फीचर्स:
आप लोगों को इस इनवर्टर AC में एक से बढ़कर एक शानदार विशेषताएं देखने को मिलेंगी. यह Wifi इनवर्टर AC 1.5 Ton की कैपेसिटी के साथ आती है जो एक एनर्जी एफिशिएंट AC है. इस वाई-फाई इनवर्टर एसी में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो यह AC 6-in-1 एक्सपेंडेबल AC है. इस AC की कूलिंग पावर की बात करें तो यह मोटर 5.2Kw की पावर कंजप्शन के साथ आती है.
यह भी पढ़िए: अगले साल आने वाला है ये स्कूटर; Hero Xoom 125 में 125cc के दमदार इंजन के साथ मिल सकता है 50kmpl का माइलेज
हैवेल्स कंपनी की लॉयड 1.5 टन वाई-फाई एक में मिलने वाले मोड की बात करें तो इसमें Premium Remote Handset, I-Feel Sensor & Motion Based Sensor, Low Gas Detection और Clean Filter Indication और बिल्ट इन वाई-फाई जैसे कोई फीचर्स देखने को मिलते हैं.
Lloyd 1.5 Ton Wifi Inverter AC कीमत और डिस्काउंट:
Lloyd के 2024 मॉडल इनवर्टर AC की कीमत की बात करें तो यह अमेजॉन पर आपको 33% के डिस्काउंट पर मिल रही है. हालांकि, इसकी शुरुआती कीमत बाजार में 89,990 रूपये की थी. लेकिन AC पर 33% डिस्काउंट के चलते अब ये AC केवल 60,300 रूपये की हो चुकी है. Lloyd Stellar 1.5 ton wifi inverter AC को आप लोग amazon पर चल रहे डिस्काउंट के साथ आसानी से खरीद सकते हैं.