Mahindra Scorpio N Adventure Edition : Mahindra ने दक्षिण अफ्रीका में Scorpio-N का Adventure Edition पेश किया है. नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एडवेंचर एडिशन दक्षिण अफ्रीका में टॉप-स्पेक Z8 फोर-व्हील ड्राइव वेरिएंट पर आधारित है और इसे कई अपग्रेड के साथ लाया गया है, ताकि यह ऊबड़-खाबड़ इलाकों में भी बेहतर तरीके से चल सके.
अगर आप लोगों का मन भी हो रहे हैं महिंद्रा की इस नई स्कॉर्पियो N एडवेंचर एडिशन गाड़ी को खरीदने का, तो आज की इस लिस्ट में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी जैसे फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में बताएंगे विस्तार से…
Mahindra Scorpio N Adventure Edition इंजन
आपकी जानकारी के लिए बता दें साउथ अफ्रीका में पेश की गई नई Scorpio N एडवेंचर एडिशन बिलकुल भारतीय मॉडल जैसी ही है. इसमें 2.2 ltr का M Hawk डीजल इंजन लगा है, जो 172 bhp और 400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
इसमें केवल 6 स्पीड AMT गियर बॉक्स दिया गया है. गाड़ी में मिल रही दमदार इंजन द्वारा आप ऐसे कैसे भी सड़कों पर चला सकते हैं, Mahindra Scorpio N Adventure Edition दमदार इंजन की वजह से बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में सक्षम है.
कीमत
अगर Mahindra Scorpio N एडवेंचर एडिशन भारत में लॉन्च होती है, तो इसकी कीमत रेगुलर Scorpio N से थोड़ी ज्यादा हो सकती है. रेगुलर Scorpio N की एक्स शोरूम कीमत भारत में 12.49 लाख रूपये से 23.90 लाख रूपये के बीच है. महिंद्रा कंपनी ने फिलहाल अपनी नई महिंद्रा स्कार्पियो N एडवेंचर एडिशन की कीमत की घोषणा अभी नहीं की है.
फीचर्स
Mahindra Scorpio N एडवेंचर एडिशन में ज्यादातर बदलाव बाहर की बॉडी में किए गए है, इसमें फ्रंट और रियर में नए ऑफ़-रोड़-स्पेक बंपर दिए है जो अप्रोच और डिपार्चर एंगल को बेहतरीन बनाते है. इसके अलावा आपको टो बार, हाई लिफ्ट जैकिंग पॉइंट, रिकवरी हुक, एक विंच और एक्सेसरी लाइट भी दी गई है. इतना ही नहीं, आपको इसमें 4 व्हील ड्राइव के साथ नॉर्मल, ग्रास, ग्रेवल, स्नो, मड और सैंड जैसे टेरेन मोड दिए गए है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-लॉकिंग डिफरेंशियल, हिल डिसेंट कंट्रोल, मैकेनिकल रियर-लॉकिंग डिफरेंशियल और हिल होल्ड जैसे फीचर्स भी दिए गए है.