Maruti Suzuki S-Presso S CNG: अगर आप भी मारुति कंपनी के फैन हो चुके हो और मारुति कंपनी की ही गाड़ी खरीदने की सोच रहे हो तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मारुति कंपनी की एक सबसे बेहतरीन सीएनजी गाड़ी. Maruti Suzuki ने मिनी SUV लुक वाली अपनी कार Maruti Suzuki S-Presso को और एडवांस कंपनी फिटेड एस-सीएनजी एडिशन के साथ पेश कर दिया है. यह कार 5-स्पीड मैनुअल गीयरबॉक्स में उपलब्ध है.
एस-सीएनजी कार को दो वेरिएंट- LXI और VXI में पेश किया गया है. यानी अब आप पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी के साथ भी इस कार की सवारी कर सकते हैं. अगर आपका भी मन हो रहा है इस गाड़ी को खरीदने का तो आज के इस लेख में आपको इससे संबंधित सभी फीचर्स और कीमत के बारे में बताएंगे विस्तार से…
यह भी पढ़िए: वीवो ने बरपाया कहर…लॉन्च किया 12GB रैम के साथ Vivo V40 5G, साथ में मिलेगा 50MP का OIS कैमरा
Maruti Suzuki S-Presso S CNG इंजन और माइलेज:
कार की सबसे खास बात है कि यह एक किलोग्राम सीएनजी में 32.73 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकती है. नई S Presso एस-सीएनजी कार में नेक्स्ट जेनरेशन K-series 1.0L Dual Jet, Dual VVT इंजन है, जो CNG मोड में 41.7kW यानि 56.69 PS की पावर और 5300RPM का मैक्सिमम पावर देता है और और 82Nm और 3400RPM पर मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है.
Maruti Suzuki S-Presso S CNG डिजाइन और बिक्री:
एस-प्रेसो की एसयूवी जैसी डिजाइन ने कस्टमर्स को आकर्षित किया है और यही वजह है कि इसकी सड़कों पर अच्छी खासी मौजूदगी है. हमें उम्मीद है कि एस-सीएनजी वेरिएंट की डिमांड भी काफी ज्यादा हो गई है. मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो कार की 2.26 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री अबतक कर चुकी है. यह अपनी शानदार फ्यूल एफिशिएंसी और शानदार परफॉर्मेंस के दम पर अपनी जगह और मजबूती के साथ बाजार में टिकी हुई है.
Maruti Suzuki S-Presso S CNG कीमत:
बात की जाए Maruti Suzuki S-Presso S CNG की कीमत की तो इस कार के Presso LXI S-CNG वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.90 लाख रुपये है. इसके अलावा बात की जाए S-Presso VXI S-CNG वेरिएंट की तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.10 लाख रुपये है.