Mercedes EQA: जर्मनी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मर्सिडीज़ ने भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी कार Mercedes EQA को इलेक्ट्रिक रूप में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दो दिन पहले ही भारतीय बाजार में Mercedes EQA को पेश किया है. ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 किमी से ज्यादा की रेंज देने का दावा करती है.
बता दें कि कंपनी ने भारत में पहली बार EQA का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया गया था और प्रोडक्शन मॉडल को पहली बार 2021 में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया था. कंपनी ने इसके 2 साल यानी 2023 में इसको नया अपडेट दिया था. EQA यूरोप में लॉन्च होने के करीब एक साल बाद भारत आई थी. अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक लग्जरी कार के बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी फीचर्स बताएंगे विस्तार से…
Mercedes EQA रेंज और टॉप स्पीड:
कंपनी ने बताया है कि ये कार सिंगल चार्ज पर 560 किलोमीटर की रेंज देती है. इसके अलावा ये कार 1 रुपए में प्रति किलोमीटर रनिंग कॉस्ट का दावा करती है. कार में 70.5kWh का बैटरी पैक लगा हुआ है. कार की टॉप स्पीड 160km/h है.
Mercedes EQA बैटरी और चार्जिंग:
ये कार सिंगल मोटर वेरिएंट के साथ आती है. कार का बैटरी पैक 188 BHP और 385 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. 11kW एसी होम चार्जर से चार्ज होने में 7 घंटे और 15 मिनट का समय लेता है.
यह भी पढ़िए: BMW Electric Scooter भारत में लॉन्च: लग्जरी और टेक्नोलॉजी का शानदार संगम
EQA को 0-100km/h तक पहुंचाने में 8.6 सेकंड लगते हैं. 100kW फास्ट चार्जर से मात्र 3 घंटे में 80 परसेंट तक चार्ज होगी.
Mercedes EQA कीमत:
जर्मनी ऑटोमोबाइल्स कंपनी Mercedes की नई इलेक्ट्रिक कार Mercedes EQA की कीमत की बात करें तो यह आपको अन्य लग्जरी गाड़ियों के मुकाबले थोड़ी सस्ती कीमत में देखने को मिल जाएगी. बता दूं ये कार 66 लाख रूपये की कीमत में भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है.