MG का बड़ा फैसला.. MG Gloster खरीद पर बचेंगे 6 लाख रुपए, देखिए पूरा ऑफर

MG Gloster: अगर आपके परिवार में 5 से ज्यादा सदस्य हैं तो आपको एक सेवन सीटर गाड़ी लेने की जरूरत होगी और हमारे देश में बहुत से ऐसे परिवार है जो एक बड़ी गाड़ी खरीदना फोन नहीं कर सकते. किसी चीज को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड की car निर्माता कंपनी MG ने अपनी सबसे पावरफुल फैमिली गाड़ी की कीमत में काफी गिरावट कर दी है.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
डिस्काउंटेड सामान ग्रुप से जुड़े Join Now

अगर आप MG Gloster खरीदना चाहते हैं तो यह बिल्कुल सही समय है क्योंकि इस गाड़ी की खरीद पर आप 6 लख रुपए तक बचा सकते हैं. आईए जानते हैं सफर का फायदा कैसे उठाया जा सकता है और इस गाड़ी में हमें क्या स्पेसिफिकेशन मिलेंगे.

MG Gloster
MG Gloster

MG Gloster का शानदार डिजाइन:

MG कंपनी अपनी गाड़ियों के डिजाइन पर काफी ज्यादा ध्यान देती है. इन गाड़ियों को पावरफुल बनने के साथ-साथ इस प्रकार डिजाइन किया जाता है कि उनकी फ्यूल एफिशिएंसी ज्यादा से ज्यादा रहे. MG Gloster का डिजाइन भी इंजीनियर द्वारा एयरोडायनेमिक रखा गया है जिससे यह बहुत कम ड्रग प्रोड्यूस करती है जिस कारण इसकी फ्यूल एफिशिएंसी काफी शानदार है.

Read More: 3 साल की वारंटी और 120KM रेंज के साथ आ गया…Hero Photon LP, कीमत देख खरीद लिए दो दो

गाड़ी के लुक्स को बढ़ाने के लिए इसके फ्रंट में हमें एलईडी हेडलैंप्स और बैक साइड में हमें एलईडी टी लैंप दिए जाते हैं. सिक्योरिटी के तौर पर इसमें हमें पार्किंग सेंसर भी प्रदान करें गए हैं. एलॉय व्हील्स के साथ आने वाली है गाड़ी फॉर्चूनर को बेहद आसानी से स्पीड के मामले में टक्कर दे सकती है.

MG Gloster का दमदार इंजन:

यदि एक 7 सीटर गाड़ी का इंजन पावरफुल ना हो तो उसे चलाना बेहद मुश्किल कार्य बन जाएगा. इसीलिए इस गाड़ी के अंदर हमें 1996cc का पावरफुल इंजन मिलता है जो एक फोर सिलेंडर इंजन है. यह इंजन 212.55bhp की मैक्सिमम पावर और 478.5 न्यूटन मीटर की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है.

MG Gloster की अंदर हमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है और इस गाड़ी की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 75 लीटर की है. माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी प्रति लीटर डीजल में लगभग 20 किलोमीटर का माइलेज प्रदान कर सकती है.

कीमत और डिस्काउंट:

इस गाड़ी की भारतीय बाजार में कीमत आप इसका कौन सा वेरिएंट खरीदने हैं इसके ऊपर निर्भर करेगी. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 38.80 लाख रुपए है और यदि आप इसका टॉप मॉडल खरीदना चाहते हैं तो उसकी कीमत आपको 48.50 लख रुपए पड़ेगी.

इस गाड़ी पर मिल रहे 6 लख रुपए के डिस्काउंट के पीछे का कारण सितंबर में लांच होने जा रही माग की नई इलेक्ट्रिक गाड़ी है. अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी को मार्केट में उतरने से पहले कंपनी MG Gloster पर शानदार 6 लख रुपए का डिस्काउंट दे रही है. अगर आप इस डील का फायदा उठाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.

Leave a Comment