Motovolt URBN: क्या आप भी अपने लिए एक सस्ती और अच्छी इलेक्ट्रिक साइकिल ढूंढ रहे थे तो आपकी यह तलाश आज खत्म होने जा रही है क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं Motovolt कंपनी की एक ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में जो सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चल सकती है और इसकी टॉप स्पीड 25km प्रति घंटा तक जा सकती है.
शानदार स्पीड और रेंज के साथ-साथ इलेक्ट्रिक साइकिल में हमें एडवांस फीचर भी मिलते हैं जिससे यह साइकिल और ज्यादा तगड़ी बन जाती है. तो अगर आप भी अपना मन साइकिल को खरीदने का बना रहे हैं आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको इस साइकिल के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं.
Motovolt URBN में मिलती है दमदार मोटर और बैटरी:
इलेक्ट्रिक साइकिल को भारतीय ग्राहकों और रोड़ों के अनुसार डिजाइन किया गया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 250 Watts आउटपुट वाली दमदार मोटर लगाई है जिससे सिलेक्ट साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाती है.
इसे भी पढ़ो: Komaki XGT X One: गरीब आदमी भी खरीद सकता है यह स्कूटर, 120km की रेंज, यहां से खरीदें…
Motovolt ने अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल की मोटर पर खास ध्यान दिया है और इसमें 36v 20aH बैटरी लगाई है जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चल सकती है. आपको बता दे कि इस प्राइस रेंज की किसी और इलेक्ट्रिक साइकिल में इतनी रेंज देखने को नहीं मिलती.
Motovolt URBN में मिलते हैं आप दोनों फीचर्स:
Motovolt इलेक्ट्रिक बाइक को नई जनरेशन के लोगों के लिए बनाया है इसलिए इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हमें एडवांस फीचर मिलते हैं. इलेक्ट्रिक साइकिल 140 किलो तक का वजन करी कर सकती है और इसकी बैटरी आईपी 67 रेटेड है जिस कारण धूल और पानी की बूंद इसकी बैटरी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे. Motovolt URBN आप ऐप द्वारा कनेक्ट कर कंट्रोल कर सकते हैं और इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हमें पैदल एसिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
Motovolt URBN की कीमत:
Motovolt URBN की कीमत की बात करें तो Motovolt की ऑफिशल साइट पर इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत ₹50000 दी गई है. मगर अभी इस इलेक्ट्रिक साइकिल पर सेल चल रही है और यह इलेक्ट्रिक साइकिल आपको मात्र ₹47000 में मिल जाएगी. अगर आप इस इलेक्ट्रिक साइकिल को किस्तों पर खरीदना चाहते हैं तो आपको यह सुविधा भी कंपनी ने उपलब्ध कराई है.