आ गया है सबसे ज्यादा कूलिंग करने वाला AC, O General 1.5 Ton AC पर मिलेगी 1 साल की वारंटी

O General 1.5 Ton AC: गर्मी के मौसम में ज्यादातर घरों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है. गर्मी ने तुरंत राहत दिलाने में एसी सबसे ज्यादा मददगार होती है. हालांकि जब एसी चलता है तो कई लोग इससे बढ़ने वाले बिजली के बिल को लेकर काफी परेशान होते हैं. कई लोग तो बिल ज्यादा आने की वजह से ज्यादा देर तक एसी भी नहीं चलाते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन आज के इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं O General 1.5 Ton AC जो ना मात्र बिजली खाता है. इसके अलावा आपको O General 1.5 Ton AC 3 स्टार रेटिंग के साथ मिल जाएगा जो कि कम बिजली के साथ-साथ आपको फुल ठंडो वाले मजे दिला देगा. आपको AC पर 1 साल की वारंटी और AC के कंप्रेशर पर 3 साल की वारंटी भी दी जाएगी. तो चलिए जानते हैं इस एयर कंडीशनर के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से…

O General 1.5 Ton AC
O General 1.5 Ton AC

O General 1.5 Ton AC फीचर्स और वारंटी:

O General की यह AC 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग्स के साथ आती है. आज हम आप लोगों को इसके 3 स्टार AC के बारे में कुछ विशेषताएं बताते हैं. यह AC खरीदने पर आपको 7 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी दी जाएगी. इसके साथ AC पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेसर पर 3 साल की वारंटी मिल रही है.

यह भी पढ़िए: बेकरार फैंस का इंतजार होगा खत्म! Honda Activa 7G 2025 में होने जा रही है लॉन्च, कीमत होगी सिर्फ ₹79000…

O General के इस 1.5 टन AC में कॉपर कॉइल का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही AC में एंटी डस्ट फिल्टर, लो नॉइस लेवल, कॉपर कंडेंसर, टर्बो कूलिंग और एलईडी डिस्प्ले जैसे बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.

O General 1.5 Ton AC कीमत:

O General कंपनी ने आम लोगों के बजट को देखते हुए अपनी कम रेंज में आने वाली AC को बाजार में पेश कर दिया है, जिससे हर आम नागरिक भी गर्मियों में AC वाले मजे ले सके. ऐसे में बात की जाए इस AC की कीमत की तो आप यह AC सिर्फ 49,990 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं. इसके अलावा डिस्काउंट पाने के लिए आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड द्वारा 15% से 20% का डिस्काउंट भी मिल जाएगा. आपको बता दें यह ब्रांडेड एयर कंडीशनर सबसे ज्यादा दुबई में इस्तेमाल किए जाते हैं.

Leave a Comment