Oppo A3 Pro: स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Oppo A3 Pro को भारत में लॉन्च करने की जानकारी दी है. हालांकि ये फोन अप्रैल में चीनी बाजार में लॉन्च हुए Oppo A3 Pro 5G की तरह हो सकता है. कंपनी में इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने से संबंधित अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
लेकिन यह स्मार्टफोन 2 जुलाई को चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. यदि आप भी मन बना रहे हो इस स्मार्टफोन को खरीदने का तो आज के इस लेख में हम आपको इस स्मार्टफोन से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से…
यह भी पढ़िए: Google Pixel 9 Pro Fold गूगल का पहला फोल्डेबल फोन, 5000mAh बैटरी, 50 Mp का कैमरा मार्केट में उठा रहा है धुआ
Oppo A3 Pro स्पेसिफिकेशन:
लीक हुई डिटेल्स के मुताबिक इस फोन में आपको जबरदस्त स्पेसिफिकेशन मिल सकते है. Oppo A3 Pro में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल होने वाला है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें आपको एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 मिल सकता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोंस में आपको 5,000mAh की बैटरी भी मिल रही है.
Oppo A3 Pro डिजाइन:
इस बार ओप्पो ने अपने इस फोन को बनाते समय इसकी ड्यूराबिलिटी पर ज्यादा ध्यान दिया है. कंपनी ने अपने इस फोन में हाई क्वालिटी ग्लास लगाएं हैं, जिससे आपका फोन गिरने पर भी सुरक्षित ही रहेगा. स्मार्टफोन के कलर ऑप्शंस की बात की जाए तो आपको इस फोन में आपको 3 कलर ऑप्शन मिल जाते है जो कि माउंटेन ग्रीन, ट्रैंक्विलिटी ब्लैक और ऑरोरा पर्पल में आ सकते है.
Oppo A3 Pro कीमत:
यह फोन आपको तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में देखने को मिल जाएगा. इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत की बात करें तो यह आपको 19,999 रूपये की कीमत में देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा बात की जाए 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत की तो वह आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 17,999 रूपये की कीमत में देखने को मिल जाएगा.