Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई. सेमीफाइनल में जर्मनी ने भारत को 3-2 से हराया.
भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार ओलंपिक सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही भारत का फाइनल में जाने का 44 साल का इंतजार अब भी बरकरार है. भारत अब 8 अगस्त को स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगा.
Paris Olympics 2024: क्या होगा मैच का नतीजा!
सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह (7वें मिनट) और सुखजीत सिंह (36वें मिनट) ने गोल किए. वहीं, जर्मनी की ओर से पेइलाट गोंजालो (18वें मिनट), रूहर क्रिस्टोफर (27वें मिनट) और मिल्टकाऊ मार्को (54वें मिनट) ने गोल दागे.
यह भी पढ़िए: UPPCL Latest Update: निकाल कर आई बहुत बड़ी खबर, बिजली वितरण में होंगे बहुत बड़े बदलाव, देखिए सारी जानकारी..
पहले क्वार्टर में भारत ने 1-0 की बढ़त बनाई थी, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम अपनी लय बरकरार नहीं रख पाई. प्रमुख डिफेंडर और फर्स्ट रशर अमित रोहिदास के बिना डिफेंस कमजोर दिखा. फॉरवर्ड पंक्ति दबाव में नजर आई और मिडफील्ड में भी कई गलतियां हुईं. भारत को मैच में 12 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन केवल दो को ही गोल में बदल सके.