Patanjali 1KW Solar Panel के द्वारा बिना बिजली के चला सकते हैं कूलर व पंखे, यहां जाने कुल खर्चा…

Patanjali 1KW Solar Panel: अगर आप भी ढूंढ रहे हैं कोई ऐसा सोलर पैनल सिस्टम जो आपके लिए सबसे सस्ते में मिल जाए तो हम आज के इस लेख में आपके लिए लेकर आए हैं पतंजलि कंपनी का 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम जो न केवल कम कीमत में मिल रहा है बल्कि यह सालों साल तक बिना किसी खराबी के चलने में भी सक्षम रहेगा.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
डिस्काउंटेड सामान ग्रुप से जुड़े Join Now

पतंजलि भारत के अलावा विश्व के अन्य देशों में अपने उत्पादों के लिए प्रसिद्ध है. पतंजलि घरों में इस्तेमाल होने वाले लगभग सभी सामान बनाती है. पतंजलि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की बहुत बड़ी ब्रांड बन चुकी है. यदि आप पतंजलि 1 किलोवाट सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो आज के इस लेख में आपको कुल खर्चे से लेकर सभी जानकारी बताएंगे विस्तार से…

Patanjali 1KW Solar Panel
Patanjali 1KW Solar Panel

Patanjali 1KW Solar Panel:

यदि आपके घर में बिजली का लोड प्रतिदिन 3 यूनिट से 5 यूनिट तक रहता है तो आप ऐसे में पतंजलि के 1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल को लगवा सकते हैं, 1 किलोवाट क्षमता वाला सोलर पैनल अच्छी खासी धूप मिलने पर प्रतिदिन 3 यूनिट से 5 यूनिट तक बिजली का उत्पादन कर सकता है. पतंजलि द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है.

Patanjali 1KW Solar Panel Price:

आपको बता दे Patanjali कि इस 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आपको 320W के 4 मॉड्यूल की जरूरत पड़ेगी, हम पॉली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल की बात कर रहे हैं जिसकी कीमत ₹26 प्रति वाट है, आपको बता दें इन सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹9000 से ₹10,000 के बीच आएगी.

अभी पढ़िए: Oppo A3 Pro बन गया है लोगों की पहली पसंद, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है ₹20000 रूपये से कम कीमत में

Patanjali 1KW Solar Battery Price:

इसके अलावा 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आपको 100Ah या 150Ah की 2 सोलर बैटरी की जरूरत पड़ेगी, बता दे 100Ah सोलर बैटरी की कीमत ₹12,000 और 150Ah सोलर बैटरी कीमत 17,000 रूपये तक पड़ेगी.

Patanjali 1KW Solar Inverter Price:

आपको बता दें पतंजलि के इस 1 किलोवाट सोलर सिस्टम में आपको 1.5 KW MPPT सोलर इनवर्टर की आवश्यकता पड़ेगी, जिसकी कीमत आपकी लगभग 10,000 से 15,000 रूपये तक पड़ेगी, आपको बता दे यह सोलर सिस्टम 900W तक का लोड एक बार में उठा सकता है.

Leave a Comment